जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) में दोस्तों ने मिलकर भरतपुर के एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला। दोस्तों ने इस युवक को पार्टी के बहाने बुलाया और फिर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग सहम गए। सरेआम युवक को जलता देख लोग बचाने के लिए आए लेकिन अस्पताल ले जाते हुए शख्स की मौत हो गई।
दिल दहला देने वाली यह घटना जयपुर के बगरु थाना इलाके के रामसिंहपुरा ग्राम की है जहां गुरुवार रात करीब 7 बजे बेगस बोराज रोड पर स्थित एक आवासीय कॉलोनी में सुनसान जगह पर बैठे युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया।
मरने वाले युवक की पहचान भरतपुर निवासी राकेश गुर्जर (19) पुत्र मोहर सिंह गुर्जर के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने जब अचानक आग की लपटों में चीखते हुए युवक को देखा तो आग बुझाने की कोशिश की और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मगर तब तक युवक बहुत ज्यादा जल चुका था। युवक को एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को डीसीपी अमित बुडानिया, बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा,थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने मौके पर पहुंच कर वारदात की जानकारी ली और एएफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।
मृतक युवक के पिता मोहर सिंह गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गुरुवार दोहपर करीब 1 बजे बेटे राकेश गुर्जर के दोस्त मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा आए। वे राकेश को अपने साथ ले गये। फिर शाम करीब 7-8 बजे सूचना मिली कि बेटे को पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई है। उसे बगरू अस्पताल ले जाया गया है। मोहर सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि राकेश के एक साथी ने वीडियो बनाया था, जिसमें मरने से पहले राकेश कह रहा था कि कि मुझे मनोज कुमावत व हरिमोहन मीणा ने तेल डालकर जला दिया है।
पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर ही है। आरोपियों की गिरफ़्तारी की कोशिश हो रही है। पुलिस ने मृतक युवक के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सतीश पूनिया को BJP ने सौंपी नई जिम्मेदारी
इस स्टेट में असिस्टेंट प्रोफेसर के 562 पदों पर होगी भर्ती | जानें; किस विषय के कितने हैं पद
OMG! रोडवेज बस में वसूला प्रेशर-कुकर और हीटर का किराया, सरकार की हो रही है किरकिरी
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
