राजस्थान पुलिस में बड़ी संख्या में तबादले, 60 एएसपी किए इधर से उधर, यहां देखें किसको कहां लगाया

जयपुर 

राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को  पुलिस महकमें में बड़ा बदलाव कर दिया। राजस्थान सरकार गृह विभाग ने आदेश जारी कर 60 एएसपी के तबादले कर दिए। गृह विभाग (Home department) ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के तबादले (Transfers & Posting) किए हैं।

विभाग से जारी आदेश के अनुसार शिवलाल बैरवा को एएसपी राजसमंद, विपिन शर्मा को एएसपी पाली, निरंजन कुमार गोयल को कमांडेट पीटीएस खेरवाड़ा उदयपुर, रामचंद्र मूंड को एएसपी सीकर, सीताराम माहिच को एएसपी सीआईडीआईबी जयपुर, गणेशराम को एएसपी कुचामन नागौर, सैयद मुस्तफा अली को एएसपी ट्रेफिक जयपुर, सतवीर सिंह को एएसपी एटीएस जयपुर, दीप्ति जोशी को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान दक्षिण जयपुर लगाया गया है।

इसी तरह देवेंद्र कुमार शर्मा को एएसपी सिरोही, जगदीश प्रसाद बोहरा को एएसपी सुजानगढ़ चूरू, नीलम चौधरी को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान हनुमानगढ़, अनिल मीणा को एएसपी डूंगरगढ़, अनिल राव को एएसपी पुलिस अकादमी जयपुर, गोवर्धनलाल खटीक को एएसपी गंगापुर भीलवाड़ा, विमल सिंह को एएसपी डीडवाना नागौर, नरेंद्र चौधरी को एएसपी जैसलमेर, कृष्णचंद्र को एएसपी अपराध एवं सतर्कता भरतपुर रेंज, तृप्ति विजयवर्गीय को एएसपी सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, कैलाशदान को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान जोधपुर तैनात किया गया है।

आदेश के अनुसार  जीवन सिंह को डिप्टी कमांडेट एमबीसी खैरवाड़ा, रामस्वरूप शर्मा को कमांडेट एमबीसी खैरवाड़ा, डा.लालचंद कायल एएसपी दौसा, राकेशपाल सिंह को डिप्टी कमांडेट 12वीं बटालियन नईदिल्ली, प्रताप सिंह डूडी को कमांडेट पीएमडीएस बीकानेर, देशराज यादव को डिप्टी कमांडेट पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर, मिलन कुमार को कमांडेट महाराणा प्रताप बटालियन आरएसी प्रतापगढ़, प्रीति काकानी को डिप्टी कमांडेट हाडी रानी महिला बटालियन अजमेर लगाया गया है।

वहीं  अशोक मीणा को एएसपी महिला अपराध सेल चितौडगढ़, भूपेंद्र यादव को एएसपी पुलिस अकादमी जयपुर,मदनदान सिंह को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान भीलवाड़ा, संपत सिंह को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल नागौर, रानू शर्मा को एएसपी लीव रिजर्व दूरसंचार जयपुर, अंतर सिंह पूनिया को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल गंगानगर, सीमा भारती को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल जयपुर पूर्व में तैनात किया गया है। 

भवानी सिंह राठौड़ को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल जयपुर ग्रामीण, रामेश्वर प्रसाद को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल अलवर, जया सिंह को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल सीकर, प्रभुदयाल धानिया को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल झुंझुनूं, करण शर्मा को एएसपी सतर्कता आयुक्तालय जयपुर, भरत मीणा को एएसपी सतर्कता आयुक्तालय जयपुर, अंजना सुखवाल को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल उदयपुर, निर्मला बिश्नोई को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल जोधपुर आयुक्तालय भेजा गया है। 

इसी तरह हजारीराम चाैहान को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल बाडमेर, चंचल मिश्रा को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल राजसमंद, सुरेश कुमार सांवरिया को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल डूंगरपुर, अशोक कुमार बुटोलिया को एएसपी महिला अपराध अनुसंधान सैल प्रतापगढ़, रामप्रकाश मीणा को एएसपी सिविल राइट्स मुख्यालय जयपुर, सुनीत कुमार को एएसपी राज्य मेला प्राधिकरण जयपुर, हिम्मत सिंह को एएसपी सीआईड़ी सीबी जयपुर लगाया गया है। 

अवनीश कुमार को एएसपी पूर्व जयपुर, जयनारायण मीणा को एएसपी एटीएस कोटा, स्वाति शर्मा को एएसपी एसओजी उदयपुर, सुमन चौधरी को एएसपी हाईवे ट्रेफिक जयपुर ग्रामीण, रेवंतदान को एएसपी अपराध एवं सर्तकता जयपुर रेंज, दिनेश मीणा को डिप्टी कमांडेट चौदहवीं बटालियन आरएसी भरतपुर, विनीता खत्री को एएसपी ट्रेफिक जयपुर, डा.तेजपाल सिंह को एएसपी डिस्कॉम जोधपुर, संजय गुप्ता को एएसपी कमांडेट पीटीएस किशनगढ़, राजेश गुप्ता को एएसपी शाहपुरा भीलवाड़ा लगाया गया है।

तीन आरपीएस के तबादले निरस्त
गृह विभाग आदेश के अनुसार पीयूष दीक्षित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीएस अलवर, सुरेश चंद जांगिड़ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर कमिश्नरेट, यशपाल शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेला प्राधिकरण का पूर्व में किया गया तबादला निरस्त किया गया है।




 

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?