जयपुर
राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में मानवता को झकझोर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। रक्तदान, जिसे महादान कहा जाता है, अब काले कारोबार का शिकार बन चुका है। जोबनेर थाना पुलिस ने जयपुर-फलोदी मेगा हाईवे (Jaipur-Phalodi Mega Highway) पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से 250 यूनिट अवैध ब्लड बरामद किया। न तो इस खून के परिवहन के दस्तावेज़ थे और न ही इसे सुरक्षित रखने के लिए कोई कोल्ड स्टोरेज चेन मेंटेन की गई थी। पुलिस की इस कार्रवाई ने खून के काले खेल का पर्दाफाश कर दिया है, जिसे सुनकर हर संवेदनशील इंसान स्तब्ध रह जाएगा।
ब्लड बैंक की साजिश या कुछ और?
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी कर यह बड़ी कार्रवाई की। गाड़ी में सवार तीन लोगों से जब ब्लड के बारे में पूछताछ की गई तो वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। फिलहाल औषधि नियंत्रण विभाग ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की सूचना के अनुसार, यह ब्लड मकराना (Makrana) में डोनेशन के नाम पर इकट्ठा किया गया था और सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के ब्लड बैंक भेजा जाना था। लेकिन कोई वैध दस्तावेज़ मौजूद नहीं मिले, जिससे यह साफ हो गया कि यह खून काले कारोबार का हिस्सा था। ड्रग कंट्रोलर अजय फाटक ने बताया कि ब्लड ट्रांसपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज और कोल्ड स्टोरेज की अनुपस्थिति इस पूरे मामले को और भी गंभीर बना देती है। सवाल यह भी उठता है कि क्या यह खून सिर्फ राजस्थान तक सीमित था, या इसे अन्य राज्यों में बेचा जा रहा था?
खून खराब हो सकता था
नाकेबंदी के दौरान पकड़ा गया यह ब्लड जयपुर के जयपुरिया अस्पताल में रखा गया है ताकि यह खराब न हो। लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि खून को ट्रांसपोर्ट करते समय किसी भी तरह की सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया। कोल्ड स्टोरेज चेन न होने के कारण यह खून खराब हो सकता था, जो मरीजों के लिए खतरनाक साबित हो सकता था।
ब्लड बैंकों पर शिकंजा: लाइसेंस हो सकते हैं रद्द
औषधि नियंत्रण विभाग ने मकराना और सवाई माधोपुर के ब्लड बैंकों को नोटिस जारी कर दिया है। विभाग का कहना है कि यदि जांच में दोषी पाया गया तो इन ब्लड बैंकों के लाइसेंस रद्द कर दिए जाएंगे। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि मकराना से ब्लड अन्य राज्यों में तो नहीं भेजा जा रहा था।
यह पूरा मामला समाज के उस काले चेहरे को उजागर करता है, जहां खून जैसी अनमोल चीज़ का भी सौदा हो रहा है। जो रक्त मरीजों की जान बचाने के लिए होना चाहिए था, उसे लालच और अमानवीयता का शिकार बना दिया गया। इस खुलासे ने मानवता पर गहरा आघात किया है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत
PNB घोटाले में बड़ा खुलासा: पूर्व कैशियर गिरफ्तार, महिला मित्र के खाते में ट्रांसफर किए 82 लाख
निवेशकों के लिए अच्छी खबर, SEBI उठाने जा रहा है ये बड़ा कदम
UGC का ऐतिहासिक कदम: महिला प्रोफेसरों को दी बड़ी राहत, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें