भरतपुर में ACB ने एक चौकी प्रभारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर को घूस लेते हुए दबोचा

भरतपुर 

भ्रष्टाचार निरोधक टीम (एसीबी) ने सोमवार रात को भरतपुर जिले में एक चुकी प्रभारी और निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर को एक प्रकरण में राजीनामा कराने की एवज में साढ़े तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। जांच में रीडर की भी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है।

एसीबी ने यह कार्रवाई भरतपुर के डीग उपखण्ड मुख्यालय पर की। गिरफ्तार चौकी प्रभारी का नाम श्याम सुंदर शर्मा है और वह डीग में टाउन चौकी का प्रभारी है। उसके साथ निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र उर्फ बंटू निवासी भूड़ा गेट को भी पकड़ा गया है।

एसीबी सीओ परमेश्वर लाल ने बताया कि डीग कस्बा निवासी राधारमन ने थाने में नाली विवाद को लेकर हुए झगड़े में मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज करा रखी थी। मामले में निपटारे के लिए परिवादी टाउन चौकी प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा से कुछ दिन पहले मिला था। राजीनामा कराने के लिए चौकी प्रभारी ने करीब एक माह पहले 10 हजार रुपए की मांग की थी।  बाद में सौदा साढ़े तीन हजार रुपए में हो गया। इसको लेकर पीडि़त ने एसीबी चौकी में शिकायत दी। सत्यापन में शिकायत सही पाई गई। परिवादी को सोमवार रात चौकी पर बुलाया। जहां उसने साढ़े तीन हजार रुपए निजी कम्प्यूटर ऑपरेटर को दिए। एसीबी ने मौके पर कम्प्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र उर्फ बंटू निवासी भूड़ा गेट को रिश्वत राशि के साथ पकड़ लिया

मौके से टाउन चौकी प्रभारी को भी एसीबी टीम ने हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि परिवादी ने टाउन चौकी प्रभारी शर्मा ने कहा कि पैसे के लिए उसे पहले बता देना, वह ब्याज पर लेकर आएगा। इसका ऑडियो भी सामने आया है। सीओ ने बताया कि प्रकरण में रीडर की भी भूमिका की जांच की जा रही है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?