जयपुर
राजस्थान के लिए मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। अगले 48 घंटे प्रदेश के कमसे काम 27 जिलों के लिए भारी रहने वाले हैं। इन जिलों में भारी बरसात और 60 से 80 किमी की रफ़्तार से तूफ़ान आने की पूरी संभावना है। जयपुर और अजमेर संभाग में आज ही कुछ घंटों में इसका असर दिखाई देगा। लिहाजा घर से निकलते समय सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान का मौसम बिगड़ा हुआ है।
मौसम विभाग के ताजा अलर्ट से प्रदेशवासियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। तीन-चार दिन से बिगड़ रहे मौसम के कारण दिन के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई है।
जयपुर मौसम केंद्र ने आज फिर नया अलर्ट जारी करते हुए अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के 26 जिलों में तेज तूफान और बारिश की आशंका जताई है। आज देर रात यानी कुछ ही घंटों में जयपुर अजमेर संभाग में भी 70-80KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ आ सकता है। इसके साथ ही तेज बरसात के साथ वज्रपात भी हो सकता है।
आज बाड़मेर में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। जोधपुर और जैसलमेर में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बांसवाड़ा के उपखंड गढ़ी के डडूका ग्राम पंचायत क्षेत्र में मंहगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में अचानक तेज हवा बवंडर से शिविर में लगा टेंट का पूरा पंडाल गिर गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण व अधिकारी व कार्मिक नीचे दब गए। ग्रामीणों ने पांडाल के नीचे दबे अधिकारियों व कार्मिकों महिलाओं और लोगों को बाहर निकाला।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के जोधपुर, नागौर, जालौर, जैसलमेर और चूरू में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जहां 50 से 80 किमी की रफ्तार से तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, पाली और श्रीगंगानगर माय येलो अलर्ट जारी किया गया है। जहां 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को जोधपुर, जैसलमेर और बीकानेर में ऑरेंज अलर्ट तथा अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसंमद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की मानें तो बैक टू बैक दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से आंधी-बारिश का दौर अगले 48 घंटों तक चलेगा। ऐसे में कई जगह आंधी के साथ मध्यम से भारी बारिश भी हो सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन मध्य पाकिस्तान और एक हरियाणा के ऊपर बना हुआ है। इन सभी सिस्टम के कारण वेदर एक्टिविटी 1 जून तक होती रहेगी। इसके बाद फिर से मौसम शुष्क होने की संभावना है। विभाग के अनुसार जून के पहले सप्ताह में भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कुछ स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
ये RAS बनेंगे अब IAS | यहां देखिए इनकी लिस्ट
मां गंगा का अवतरण दिवस है गंगा दशहरा
राहुल गांधी के साथ मीटिंग में गहलोत-पायलट में सुलह, मिलकर लड़ेंगे चुनाव | तनातनी पर फिलहाल लगा विराम
इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बम्पर भर्ती | देखिए डिटेल