खण्डेलवाल विचार की सह सम्पादक श्रेया खण्डेलवाल ने भरा अंगदान-देहदान का संकल्प-पत्र

जबलपुर 


थैलेसीमिया जांच कराकर रक्तदान भी किया, राष्ट्रपति से अभिनय में बालश्री अवार्ड प्राप्त श्रेया पर डाक टिकिट भी जारी


अभिनय के क्षेत्र में राष्ट्रपति प्रदत्त बालश्री अवार्ड प्राप्त मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्वच्छता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर सुश्री श्रेया खण्डेलवाल ने 18वें जन्मदिन पर अंगदान- देहदान करने का संकल्प-पत्र भरा। इन पर भारत सरकार द्वारा जारी डाक टिकट का विमोचन भी इसी दिन हुआ। इस डाक टिकट का सेट जबलपुर के जिला कलक्टर कर्मवीर शर्मा ने इन्हें सौंपा।

जबलपुर निवासी श्री विकास खण्डेलवाल और श्रीमती अर्चना खण्डेलवाल की बेटी श्रेया खण्डेलवाल बचपन से ही शिक्षा में अव्वल रही हैं तथा इन्हें अभियन – मंच संचालन का विशेष शौक है। भोपाल गैस त्रासदी पर इनके पिता श्री विकास खण्डेलवाल द्वारा लिखित एवं निर्देशित एकल नाटक , मोनोलॉग  पर इन्हें महामहिम राष्ट्रपति से बालश्री अवार्ड प्राप्त हुआ। 

इस नाटक में इन्होंने भोपाल गैस त्रासदी के दर्दनाक मंजर तथा एक गैस पीड़ित महिला के मार्मिक संघर्ष के सम्पूर्ण घटनाचक्र  को अपने अकेले के अभिनय से रेखांकित किया है।  राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम कोरोना के चलते स्थगित होने से यह अवॉर्ड जबलपुर पहुंचाया गया। क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी तथा जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने इसे प्रदान किया।

समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाली श्रेया ने देहदान करने का बहुत बड़ा निर्णय लिया और इसे अपने 18वें जन्मदिन पर संकल्प-पत्र भरकर पूरा भी किया। इतना ही नहीं, इस मौके पर इन्होंने एक गंभीर मरीज़ के लिए पहली बार रक्तदान भी किया।

पर्यावरण के क्षेत्र में सतत सक्रिय रही श्रेया खण्डेलवाल थेलेसीमिया उन्मूलन अभियान से भी जुड़ी रही हैं और इसी दिन इन्होंने अपनी थेलेसीमिया की जांच भी कराई।

इस मौके पर जबलपुर के विभिन्न संगठनों ,कलेक्ट्रेट, इनकी संस्था बालभवन तथा इनकी शाला स्मॉल वंडर्स ने इनके जन्मदिन को समारोहपूर्वक मनाया और विविध कार्यक्रम आयोजित करके इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।12 वीं कक्षा में 95.4% हासिल करने पर भी इनका सम्मान किया गया।

सामाजिक डिजिटल मंच खण्डेलवाल विचार की सह सम्पादक सुश्री श्रेया खण्डेलवाल एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं और हाल में ही शूट हुए क्राइम स्टॉप नामक टीवी धारावाहिक में भी विविध भूमिकाओं में शीघ्र ही आपको नजर आएंगी। खण्डेलवाल विचार की सम्पादक सोनू खण्डेलवाल ने श्रेया के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?