भरतपुर जिला व्यापार महासंघ चलाएगा कोरोना जागरूकता अभियान, स्थापना दिवस भी छोटे स्वरूप में मनाएंगे

भरतपुर 

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की कोर कमेटी की भारत एजेंसी पर हुई  बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार सितम्बर माह में महासंघ का स्थापना दिवस छोटे स्वरूप में मनाने और कोरोना जागरूकता अभियान चलाने का फैसला किया गया। महासंघ के  जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने बैठक की अध्यक्षता की।

3 सितंबर को कोरोना टीकाकरण का कैंप
जिला महामंत्री नरेंद्र गोयल ने बताया कि बैठक में सभी की सहमति से 3 सितंबर को कोरोना (कोविड-19) के टीकाकरण का कैंप चिकित्सा विभाग के सहयोग से लगाना तय किया गया। उन्होंने  करोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सभी व्यापारियों व उनके कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के तरीकों के नियमों की पालना कर  सावधान रहने की भी सलाह दी।

गोयल ने बताया कि जिला व्यापार महासंघ अगस्त व सितंबर में कोरोना जागरूकता अभियान चलाकर, सभी व्यापारियों को सावधानियां बरतने व बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक करकोविड-19 टीका लगवाने के लिए प्रेरित भी करेगा।

गोवर्धन में होगा स्थापना दिवस का आयोजन 
महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि  भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के स्थापना दिवस को करोना महामारी को देखते हुए सूक्ष्म रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए इस बार गोवर्धन में एक विशेष आयोजन होगा  जिसमें जिला व्यापार महासंघ द्वारा व्यापारियों के लिए विशेष पूजा अर्चना कर सभी व्यापारियों के अच्छे स्वास्थ्य उन्नत व्यापार की कामना की जाएगी।

शर्मा ने बताया कि हर 2 वर्ष में जिले के समस्त व्यापारियों का  विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस बार सूक्ष्म में आयोजन किया जाएगा। जिसमें हमेशा की भांति जिले के समस्त व्यापारी शामिल न हो कर प्रत्येक व्यापारिक संगठनों के अध्यक्ष व मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा जिसके बारे में सभी व्यापारी संगठनों के अध्यक्ष/ मंत्री की मीटिंग बुलाकर कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जताई चिंता
शहर अध्यक्ष भगवानदास बंसल ने कहा कि पूरे जिले में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है। भ्रष्टाचार चरम पर है जिससे आए दिन व्यापारियों के साथ लूटपाट, चौथ वसूली, चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में नदबई में नगर पालिका व वहां  के जन प्रतिनिधि  के आदमियों द्वारा व्यापारी को धमकाकर चौथ वसूली की गई और पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से उल्टा उसी व्यापारियों को फंसा दिया गया। इस घटना को लेकर जिला व्यापार महासंघ के पदाधिकारी  प्रशासन के उच्च अधिकारियों से भी मिलकर अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं, लेकिन आज तक घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

बंसल ने कहा कि इसी तरह अभी हाल ही में बांदीकुई में एक ज्वैलर को बदमाशों की तरफ से धमकी भरा पत्र भेज 15 अगस्त तक  2500000/- रुपए की फिरौती मांगी गई है। सभी व्यापारियों ने अपनी सुरक्षा को लेकर आक्रोश व असंतोष व्यक्त किया। अंत में सभी ने 12 अगस्त को मसाला व्यापारी सुभाष गोयल के युवा पुत्र गोल्डी गोयल के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख शोक व्यक्त किया।

मीटिंग में उपाध्यक्ष प्रमोद  सर्राफ, अनिल लोहिया, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश बजाज, शहर अध्यक्ष भगवान दास बंसल, जिला मंत्री बंटू भाई, अशोक शर्मा, ओम प्रकाश टिंबर, शेखर, हरिशंकर सर्राफ, किशन भी  शामिल हुए।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?