राॅबर्ट वाड्रा मामले में न्यायाधीश ने सुनवाई से किया इंकार

जोधपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए वाड्रा लंबे समय  से कर रहे हैं प्रयास, हाईकोर्ट ने लगा रखी है रोक


राबर्ट वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने सुनवाई से इंकार कर दिया। 24 फरवरी को इस मामले की सुनवाई होनी थी। पर अब न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग के सुनवाई करने से इनकार करने के कारण अब यह मामला अन्य बेंच में सुनवाई के लिए भेजा जाएगा।अगली सुनवाई कब होगी, यह अभी तय नहीं हो पाया है। ईडी ने राबर्ट वाड्रा को  हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति मांग रखी है। पर हाईकोर्ट ने वाड्रा की गिरफ्तारी पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा रखी है।

24 फरवरी को मामले की सुनवाई शुरू होते ही न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने कहा कि वे इस मामले की सुनवाई नहीं करेंगे। इसे किसी अन्य बेंच में भेजा जाए। इस मामले में गत सुनवाई तक न्यायाधीश पुष्पेन्द्र सिंह भाटी सुनवाई कर रहे थे। अब रोस्टर बदलने से यह मामला न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग के समक्ष पेश किया गया।अब उनके इनकार करने से मामले थोड़ा खिसक गया है।

राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत में जमीन की खरीद-फरोख्त से और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले को लेकर बिचौलिए महेश नागर तथा स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी की ओर से राजस्थान उच्च न्यायालय में याचिका पेश की गई थी। इस पर सुनवाई करते हुए पूर्व में हाईकोर्ट ने मामले में आरोपियों को आंशिक राहत प्रदान करते हुए गिरफ्तारी पर रोक के आदेश दिए थे।

यह है मामला
साल 2012 में बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में दलाल महेश नागर के जरिए रॉबर्ट वाड्रा व उनकी मां मौरीन वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट प्राइवेट हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड ने 270 बीघा जमीन 79 लाख रुपए में खरीदी थी। यह जमीन भारतीय सेना की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज के लिए आवंटित थी। इस जमीन से विस्थापित हुए लोगों को  दूसरी जगह पर 1400 बीघा जमीन आवंटित कर दी गई थी। सेना से संबंधित इस क्षेत्र की जमीन को बेचा नहीं जा सकता था। पर फर्जी कागजात तैयार करवाकर वाड्रा की कंपनी को यह जमीन बेच दी गई।मामला उजागर होने से पूर्व ही वाड्रा की कंपनी ने इस जमीन को पांच करोड़ रुपए में बेच दिया था। मनी लांड्रिंग से जुड़े इस मामले की ईडी ने जांच शुरू की थी। ईडी की पूछताछ से बचने के लिए वाड्रा लंबे अरसे से प्रयास करते रहे। उसके बाद हाईकोर्ट ने वाड्रा व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए वाड्रा को ईडी के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग करने के आदेश दिए थे। उसके बाद वाड्रा जयपुर में ईडी के समक्ष पेश भी हुए थे। अब ईडी वाड्रा को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहती है।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS