जयपुर
राजस्थान के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अशोक गहलोत ने 24 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश करते हुए कई अहम घोषणाएं की। उन्होंने अगले साल से राज्य का कृषि बजट अलग से पेश करने का ऐलान किया है। साथ ही राजस्थान के हर परिवार को कैशलेस बीमा कवर देने घोषणा की है। राज्य में हेल्थ बिल लाया जाएगा। राज्य कर्मचारियों को खुश करने के लिए कोरोनाकाल में रोकी गई उनकी 1600 करोड़ की सैलरी देने की घोषणा की। गहलोत का अपने इस कार्यकाल का यह तीसरा बजट था । इस बजट में सभी संभागों के साथ स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इस बार राजस्थान का बजट पेपरलेस (Paperless budget) पेश किया गया। विधायकों को भी ब्रीफकेस के साथ में टैब दिया गया।
कैशलेस बीमा से कवर होगा हर परिवार
बजट भाषण में घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार राइट टू हेल्थ बिल लाने जा रही है। इसके तहत अब प्रदेश के सभी परिवारों को कैशलेस बीमा की सौगात मिलेगी। इस तरह की बीमा सुविधा देने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य होगा।महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना की तर्ज पर ये योजना लाई जाएगी। इस नई योजना में प्रदेश के सभी संविदा कर्मचारियों, लघु व सीमांत किसानों को निशुल्क और सामान्य परिवारों को 50% प्रीमियम राशि देकर बीमा का लाभ मिलेगा। इसमें राजकीय और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी। गहलोत ने कहा कि अगले साल हम 3500 करोड़ की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ योजना लागू करेंगे। उनका कहना था कि वर्तमान में महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) से जुड़े परिवारों को ही इस योजना के तहत कैशलेस बीमा का लाभ मिलता है। लेकिन अब हम 3500 करोड़ रुपए की लागत से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज लागू करेंगे। इसके तहत राज्य के प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपए तक का कैशलेस बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके तहत सामान्य परिवारों को कैशलेस बीमा के लिए 50% प्रीमियम की राशि देनी होगी, जिसका 850 रुपए होगी, जबकि सभी संविदा कर्मचारियों, लघु व सीमांत किसानों को इस योजना में निशुल्क बीमा उपलब्ध करवाया जाएगा।
HEALTH के लिए ये भी हुई घोषणाएं
आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर में आयुर्वेद वैलनेस पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापना होगी। जयपुर, अजमेर, सीकर में बनेंगे आयुर्वेदिक नेचुरोपैथी महाविद्यालय। 8 महाविद्यालयों में पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स शुरू होंगे। राज्य के धार्मिक स्थल पर पीपीपी मोड से बनेंगे योग सेंटर। पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मैटरनिटी स्थापना होगी। जयपुर s.m.s. में हार्ट लंग्स प्रत्यारोपण सुविधाओं का विस्तार होगा। सर्जिकल सुविधाएं विकसित करने के लिए 30 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है। उदयपुर और जोधपुर में नेचुरोपैथी के कॉलेज खोले जाएंगे। सिलिकोसिस बीमारी के रिसर्च के लिए 5 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा। राजधानी जयपुर के गणगौरी अस्पताल में 50 करोड़ रुपए से सुविधाओं का होगा विस्तार। प्रदेश में 30 नए पीएचसी खोले जाएंगे। 50 पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा। अजमेर में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केन्द्र की स्थापना होगी। हर विधानसभा क्षेत्र में मॉडल सीएचसी बनाई जाएगी। जयपुर में 50 करोड़ की लागत से इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियालॉजी स्थापित होगा।
अगले साल से कृषि बजट अलग
मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना लागू करने की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अगले साल से अगले साल से कृषि बजट अलग होगा। खेती की बिजली के लिए नई कृषि वितरण कंपनी बनाई जाएगी। इसमें एक की बजाए दो महीनों में बिल भेजे जाएंगे। 50 हजार किसानों को नए कनेक्शन दिए जाएंगे।1000 किसान सेवा केंद्रों का निर्माण होगा। कृषि पर्यवेक्षकों के 1000 नए पद सृजित होंगे। 50,000 किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराए जाएंगे। कृषि उपज मंडियों में 1000 करोड़ के कार्य होंगे।
पचास हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती, प्रतियोगी परीक्षार्थियों को मिलेगी रोडवेज में निशुल्क यात्रा सुविधा
पात्र बेरोजगार युवाओं को चार माह का प्रशिक्षण देकर विभिन्न विभागों को राजीव गांधी युवा वालंटियर बनाए जाएंगे। कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट कराए जाएंगे। वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा। 50 हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। प्रतियोगी परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
नए कालेजों की घोषणा
राज्य में नई कॉलेज पीपाड़, जोधपुर, जैसलमेर, खंडेला, सीकर, नागौर, मंडावर, दौसा, उदयपुरवाटी, झुंझुनू, राजाखेड़ा, चिखली, डूंगरपुर में नए कॉलेज खोले जाएंगे। पिलानी मंडोर जोधपुर नागौर में नवीन प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। बांसवाड़ा में 25 करोड़ की लागत से वेद विद्यापीठ की स्थापना की जाएगी। जयपुर में 200 करोड़ की लागत से राजीव गांधी एडवांस तकनीक की घोषणा भी की गई है।
4 विधानसभा क्षेत्र के उपचुनावों का रखा विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट में चारों विधानसभा क्षेत्र के लोगों को साधने की कोशिश की। दिवंगत चारों विधायकों के नाम पर गर्ल्स कॉलेज खोलने की घोषणा। राजसमंद में किरण माहेश्वरी, सहाड़ा में कैलाश त्रिवेदी के नाम पर, भींडर में गजेंद्र सिंह शक्तावत और सुजानगढ़ में मास्टर भंवरलाल मेघवाल के नाम पर कॉलेज खुलेंगे।
वकीलों को बड़ा तोहफा
गहलोत ने बताया कि सीएम अशोक गहलोत ने बजट में वकीलों को बड़ा तोहफा देते बार कौंसिल ऑफ राजस्थान (बीआरसी) को 10 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। वहीं बीकानेर, अलवर, डीडवाना और जोधपुर में कॉमर्शियल कोर्ट और थानागाजी तथा कुचामन सिटी में कैप कोर्ट की घोषणा की है
बजट की अहम घोषणाएं
- सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन मुफ्त दवा योजना के तहत उपलब्ध कराने की घोषणा। इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया।
- हर जिले में बनेगा ध्यानचंद स्टेडिम।
- डिजिटल शिक्षा के लिए 82 करोड़ रुपए।
- जोधपुर के मथानिया में खुलेगा मेगा फूड पार्क। पाली और नागौर सहित शेष 5 जगह खोले जाएंगे मिनी फूड पार्क। 200 करोड़ की लागत से विभिन्न जिलों में मेगा फूड पार्क बनाए जाएंगे।
- फूड सेफ्टी निदेशालय की स्थापना होगी। इससे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान साल भर चलाने में मदद मिलेगी।
- गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने पर 5000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
One thought on “हर परिवार को कैशलेस बीमा देगी सरकार, हमको देना होगा 850 रुपए का प्रीमियम, कोरोनाकाल में रोकी कर्मचारियों की सैलरी होगी रिलीज”
Comments are closed.