धनबाद में भीषण हादसा: डिवाइडर से टकराकर नदी में गिरी कार, एक परिवार के 5 लोगों की मौत

धनबाद 

धनबाद के नेशनल हाईवे (NH-2) नई दिल्ली-कोलकाता रोड पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। इसमें में दो महिलाएं, एक बच्ची सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। घटना सुबह सवा छह बजे की है।

पुलिस का मानना है कि तेज गति से कार चलाने के कारण हादसा हुआ। जिस पुलिया के पास हादसा हुआ वहां घुमाव है। पुलिया की रेलिंग को टच किए बगैर कार उछल कर पालाडीह जोड़िया ( छोटी नदी) को पार करते हुए दूसरी तरफ दीवार से टकरा गई। सड़क से 100 मीटर से ज्यादा नीचे गिरने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। अंदर बैठके पांच लोगों की माैत हो गई। कार का मीटर 150 किमीटर पर लाक है। इससे मालूम पड़ता है कि कार की गति 150 किमी के आसपास होगी।

मृतक गाटोटांड, रामगढ़ के बताए जाते हैं। परिवार रामगढ़ गाटोटाड घाटी से कार से आसनसोल जा रहा था। बताया जा रहा है कि रफ्तार तेज होने की वजह से कार गोविंदपुर थाना अंतर्गत के GT रोड कालाडीह मोड़ पर बने पुल के डिवाइडर से टकराकर 100 फीट दूर जा गिरी। कार सवार सभी पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो की पहचान वसीम अकरम एवं शकील के रूप में हुई है। कार में दो पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्ची थी।

लोगों के मुताबिक, कार की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक थी। कार जैसे ही पुल के पास पहुंची, ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर से टकरा गई। रफ्तार तेज होने के कारण कार नदी के दूसरे किनारे करीब 100 फीट दूर जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार और शवों को बाहर निकाला। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए एसएनएमसीएच ( पीएमसीएच) धनबाद भेज दिया।

पहचान पत्र से दो लोगों की हुई पहचान
कार सवार वसीम अकरम एवं शकील की पहचान उनके पास से मिले पहचान पत्र के जरिए की गई। कार सवार दोनों महिला और बच्ची से इनका क्या संबंध है, इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।धनबाद SSP संजीव कुमार ने बताया, ‘कार में एक ही परिवार के लोग सवार थे। यह सभी रामगढ़ के मांडू के रहने वाले थे। घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर हैं। पीड़ित परिवार के लोगों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।’

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?