भरतपुर
भरतपुर जिला प्रमुख जगत सिंह के बिगड़े बोल ने एक बार फिर उनको विवादों में ला दिया। शनिवार को गांव जघीना में जनसुनवाई के दौरान जलदाय विभाग के एक अधिकारी को मंच पर बुलाया और जमकर फटकार लगाते हुए धमकाया कि अगले सप्ताह फिर आऊंगा। तब तक लोगों को पानी नहीं मिला तो टंकी पर टांग दूंगा।
ग्रामीणों ने जिला प्रमुख जगत सिंह को शिकायत की थी कि गांव में दो-दो पानी की टंकियां बनी हुई हैं, फिर भी पानी का कनेक्शन नहीं होने की वजह से पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। इस पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने वहां मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारी को बुलाया। अधिकारी ने मंच से बताया कि उन्हें कागजों में पानी की एक ही टंकी से कनेक्शन देने के निर्देश हैं। यदि सभी ग्रामीण सहमत हों तो एक टंकी से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा।
अधिकारी के इस जवाब से जिला प्रमुख जगत सिंह इतना गुस्साए कि अफसर को मंच पर ही लताड़ दिया और कहा कि आप दूसरी टंकी जोड़ो, मैं भेजूंगा, ठेकेदार को और चंबल वालों को। यह… (गाली बोलते हुए) कोई काम नहीं करते हैं। पैसे लूट कर ले गए। हमारे गौरव पथ उखाड़ कर ले गए। हम बहाने नहीं सुनेंगे। मैं आपको एक हफ्ते का समय दे रहा हूं, दोनों टंकी में पानी आना चाहिए। मेरा गांव है यह। अगले हफ्ते मैं आऊंगा। अगर यह नहीं हुआ न, तो मैं आपको टांग दूंगा टंकी से।
जिला प्रमुख जगत सिंह के आये दिन विवादित बयान सामने आते रहते हैं। शुक्रवार को भी एक कार्यक्रम में उन्होंने सीएम और नगर निगम को लेकर विवादित बयान दिया था। इससे पहले भी अधिकारियों से जूते से काम करवाने का बयान दे चुके हैं।
बड़ी खबर: कर्मचारियों की ट्रांसफर पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, जानिए कब से होगी लागू
महिला जज को धमकी; राजस्थान छोड़ दो वरना जान से मार दूंगा
सुप्रीम कोर्ट ने बीमा कंपनियों को लगाई फटकार, दी नसीहत, जानिए वजह
पुलिस मुख्यालय से जारी हुई DSP की तबादला सूची, जानिए किसको कहां लगाया
नोखा की बेटियां जिन्होंने महका दी अपना घर आश्रम की रसोई
रेल राज्य मंत्री सचिवालय से दो दर्जन अफसरों की छुट्टी, ऑफिस में बैठकर करते थे धांधली
