नोएडा
नोएडा (Noida) में एक रिटायर्ड IAS अधिकारी हरिशंकर मिश्रा की मौत के बाद उनकी संपत्ति को लेकर खड़ा हुआ विवाद अब एक मिस्ट्री बन चुका है। करोड़ों की प्रॉपर्टी पर दावा करने के लिए तीन महिलाएं सामने आई हैं, जो खुद को उनकी पत्नी बता रही हैं। तीनों के पास शादी के दस्तावेज और डेथ सर्टिफिकेट भी हैं। इस मामले ने नोएडा अथॉरिटी को उलझन में डाल दिया है।
कैसे शुरू हुआ यह विवाद?
हरिशंकर मिश्रा, जो 2014 में रिटायर हुए थे, 11 जुलाई 2024 को लीवर की बीमारी के चलते गाजियाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनकी मौत के कुछ ही दिन बाद, 30 वर्षीय शीबा शिखा नाम की महिला नोएडा अथॉरिटी पहुंची। उसने हरिशंकर का डेथ सर्टिफिकेट और शादी का प्रमाण पत्र दिखाकर प्रॉपर्टी ट्रांसफर की अर्जी दी। यह प्रॉपर्टी नोएडा के सेक्टर-62 में स्थित 180 मीटर की कोठी थी, जिसकी कीमत करोड़ों में है।
एक और ‘पत्नी’ की एंट्री
4 दिसंबर को शीबा शिखा के नाम पर प्रॉपर्टी का म्यूटेशन हो गया। लेकिन इसी बीच, 27 साल से शादीशुदा होने का दावा करने वाली 50 वर्षीय अनीता मिश्रा नाम की दूसरी महिला ने दस्तक दी। उसने भी शादी के कागजात और हरिशंकर का डेथ सर्टिफिकेट दिखाया। अनीता का दावा था कि उनका 24 साल का बेटा और 23 साल की बेटी है। इसके बाद शीबा शिखा के नाम पर ट्रांसफर की गई प्रॉपर्टी को रद्द कर दिया गया।
तीसरी महिला ने दिया नया मोड़
जैसे ही मामला सुलझने के करीब लग रहा था, एक और महिला सामने आ गई। 45 साल की इस महिला ने खुद को हरिशंकर की बेटी बताया। उसका कहना था कि उनकी मां ही असली पत्नी हैं, जो इस वक्त कुशीनगर में रह रही हैं।
अब क्या होगा?
नोएडा अथॉरिटी के AGM संजीव का कहना है कि प्रॉपर्टी ट्रांसफर को रोक दिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है। तीनों महिलाओं द्वारा दिए गए दस्तावेजों की सत्यता की जांच की जा रही है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ACB का बड़ा धमाका: विश्वविद्यालय में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़, 7 लाख कैश जब्त, परीक्षा भवन सील
5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को अब नहीं मिलेगी प्रमोशन की गारंटी, जानें नए नियम
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
