करनाल
हरियाणा के करनाल जिले के नीलोखेड़ी कस्बे में एक युवक को लोगों ने आराम से गाड़ी ड्राइव करने को समझाया तो वह युवक इससे इतना तैश में आ गया कि उसने अपनी गाड़ी से पांच लोगों को कुचल डाला। इससे एक महिला समेत 2 लोगों की मौत हो गई। 3 घायलों का इलाज जारी है।
मृतकों में राजी नाम की महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सुभाष नाम के व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी हिमाद्री ने भी मौके का मुआयना किया।
मृतका के परिजनों ने बताया कि कॉलोनी का युवक अक्सर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाता है। उनके घर में शादी के कारण मेहमान और बच्चे आए हुए हैं तो इसलिए उन्होंने युवक को गाड़ी आराम से चलाने के लिए समझाया तो वह तैश में आ गया और अपनी गाड़ी से लोगों को कुचल दिया।
आगे और पीछे का पहिया ऊपर से निकला
हैफेड कॉलोनी नीलोखेड़ी निवासी रितू ने बताया कि आरोपी युवक अजय रोजाना यहां से तेज रफ्तार में गाड़ी चलाकर निकलता है। उनके घर में शादी थी। कल उनके घर में रिसेप्शन का कार्यक्रम था। सुबह के समय घर के बाहर खड़े होकर परिवार के सदस्य बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एंडेवर गाड़ी चलाते हुए आया और घर के सामने रैंप पर खड़े सदस्यों के ऊपर चढ़ा दी। टक्कर लगने से सभी नीचे गिर गए और चाची राजी के ऊपर से आगे और पीछे वाला पहिया गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ताऊ सुभाष ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। भाभी की हालत भी गंभीर है। मां की टांग टूट गई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
- मोदी ने जगाया देश का स्वाभिमान | जीएसटी से आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री के सम्बोधन ने भरी नई ऊर्जा
- चंडीगढ़ में डीएमए प्रतिनिधिमंडल की बड़ी पहल | हरियाणा मेडिकल काउंसिल से मुलाकात, विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के मुद्दे उठाए
- हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में ABVP की ऐतिहासिक जीत | NSUI उम्मीदवार NOTA से भी पीछे, वामपंथी गढ़ टूटा