रोहतक में व्यापारी के ड्राइवर की गोली मार कर हत्या, कार के अंदर मिला शव

रोहतक 

हरियाणा के रोहतक जिले के शिमली गांव में एक व्यापारी के ड्राइवर की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई। ड्राइवर का शव गुरूवार सुबह शिमली-भंभेवा रोड पर कार की पिछली सीट पर खून से लथपथ हालत में मिला।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रोड किनारे खड़ी कार का मुआयना किया। पुलिस को मृतक के पास कुछ पहचान पत्र मिले हैं, जिसके मुताबिक, मृतक सुनील इटावा का रहने वाला है और गुरुग्राम में एक कंपनी में काम करता था। रोहतक में कंपनी के काम से आया हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है।

जानकारी मिलने पर सुनील का पिता शिवरतन और अन्य स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस उसके मोबाइल की काल डिटेल खंगाल रही है जिससे यह पता चल सके कि आखिरी बार उसकी किससे बात हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि किसी अन्य स्थान पर हत्या कर बाद में शव को कार समेत यहां पर लाकर छोड़ दिया गया।

मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के उदयपुर कलां गांव का रहने वाला 30 वर्षीय सुनील करीब आठ साल से गुरुग्राम के पालीथिन व्यापारी ठाकुर प्रसाद शुक्ला के पास ड्राइवर की नौकरी करता था। वह गुरुग्राम के गांव खटौला में किराए पर रहता था। बुधवार को सुनील कार लेकर रोहतक में पालीथीन के सैंपल देने निकला था। जिसे किसी व्यक्ति को यह सैंपल देने थे, लेकिन शाम के समय सुनील के नंबर पर संपर्क नहीं हुआ।

टूटा मिला मोबाइल
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हत्याकांड को किसी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है, क्योंकि उसके साथ कोई लूटपाट नहीं हुई थी। पुलिस ने मौके से 23 हजार रुपए  और अन्य सामान भी बरामद किया है। हालांकि सुनील का मोबाइल टूटा हुआ था, जिससे लग रहा है कि आरोपितों से सुनील का काफी संघर्ष हुआ होगा।

ASP कृष्ण सिवाच ने बताया कि अभी शुरुआती जांच में यही पता चला है कि उसके सीने में गोली मार कर हत्या की गई है। इसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। यह लूट के इरादे से मर्डर नहीं लग रहा है, क्योंकि मृतक के पास पर्स व मोबाइल मिला है।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?