DMA इंडिया ने HCMSA की मांगों को समर्थन देते हुए हरियाणा सरकार को ACP आदेश, SMO भर्ती और सेवा नियम संशोधन पर तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दी। 8–9 दिसंबर बंद और 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान।
चंडीगढ़
डेमोक्रेटिक मेडिकल एसोसिएशन (DMA इंडिया) ने हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन (HCMSA) की मांगों को समर्थन देते हुए सरकार को तत्काल कार्रवाई की अंतिम चेतावनी दे दी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अमित व्यास, महासचिव डॉ. शुभ प्रताप सोलंकी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. भानु कुमार और महिला विंग की राष्ट्रीय सचिव डॉ. प्रियांशु शर्मा के नेतृत्व में यह कड़ा संदेश जारी किया गया।DMA ने साफ कहा—“वादाखिलाफी अब बर्दाश्त नहीं। डॉक्टर राज्य की रीढ़ हैं और उनकी समस्याओं की अनदेखी अस्वीकार्य है।”
डॉक्टर क्यों भड़के?
DMA नेतृत्व ने बताया कि
- एसएमओ भर्ती में वादाखिलाफी
- ACP आदेशों में एक वर्ष से अधिक का अनुचित विलंब
- सेवा नियम संशोधन अटका हुआ
इन सब कारणों ने राज्य के सरकारी डॉक्टरों में गंभीर निराशा और असंतोष पैदा कर दिया है।
एसोसिएशन के मुताबिक:
- 200 से अधिक एसएमओ पद रिक्त
- 160 पद सेवा नियम संशोधन के अभाव में ब्लॉक
- ACP आदेश लंबे समय से लंबित
जबकि डॉक्टर OPD, इमरजेंसी, OT और ग्रामीण इलाकों में लगातार 24×7 सेवाएँ दे रहे हैं—लेकिन सरकार ने समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया।
8–9 दिसंबर का पूर्ण बंद, 10 से अनिश्चितकालीन हड़ताल को DMA का पूरा समर्थन
DMA इंडिया ने HCMSA द्वारा घोषित:8–9 दिसंबर पूर्ण बंद, 10 दिसंबर से अनिश्चितकालीन बंद को पूर्ण समर्थन दिया है और साफ कहा है—
“यदि स्वास्थ्य सेवाएँ बाधित होती हैं, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी, डॉक्टरों की नहीं।”
DMA–HCMSA की प्रमुख माँगें
- ACP आदेश तुरंत जारी किए जाएं
- एसएमओ पदों को अनब्लॉक कर भर्ती शुरू की जाए
- सेवा नियम संशोधन शीघ्र लागू हो
- विशेषज्ञ चिकित्सकों को आयुष्मान/एनपीए या समकक्ष प्रोत्साहन दिया जाए
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
RBI ने दिया दिसंबर का बड़ा तोहफ़ा | रेपो रेट में कटौती, EMI होगी कम; बाज़ार भी खुशी से उछला
DMA की सरकार को तीखी चेतावनी
“अब वादे नहीं—कार्रवाई चाहिए।
डॉक्टर कोई विकल्प नहीं, राज्य की रीढ़ हैं।
सरकार अब भी नहीं जागी, तो आंदोलन और व्यापक और उग्र होंगे।”
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
