गुजरात की दवा फैक्ट्री में जहरीली गैस की चपेट में आए मजदूर, पांच की मौत

गांधीनगर 

गुजरात की राजधानी गांधीनगर के कलोल क्षेत्र के खतराज गांव में शनिवार को एक दवा फैक्ट्री में दूषित पानी के टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से  5 मजदूरों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार GIDC के प्लॉट नंबर 10, ब्लॉक नंबर 58, खटराज, कलोल में टुटसन फार्मा प्राइवेट लिमिटेड नाम की दवा कंपनी से निकलने वाले दूषित पानी को रिसाइकिल करने के लिए लगे ETP प्लांट के टैंक को साफ़ करने विनय कुमार नाम का मजदूर साफ करने उतरा था। इसी दौरान उसकी चीख सुनाई दी, तो सुनील गुप्ता उसे बचाने टैंक में उतरा। इसके बाद देवेंद्र, राजन कुमार और अनीश टैंक में उतरे। थोड़ी देर बाद सभी की मौत हो गई।

मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन जब तक रेस्क्यू टीम पहुंचती, तब तक काफी देर हो चुकी थी। क्षेत्रीय दमकल अधिकारी महेश मोड ने बताया कि फैक्ट्री में सेफ्टी उपकरण रखे थे, लेकिन मजदूरों ने उनका उपयोग नहीं किया। अनुमान है कि रसायन से भरे पानी में उठी जहरीली गैस के कारण इन सभी की जान गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही सही स्थिति का पता चल सकेगा।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?