अहमदाबाद
रेलवे भर्ती परीक्षा (Railway recruitment scam) में विभागीय परीक्षा पास कराने के लिए रिश्वतखोरी का बड़ा खेल उजागर हुआ है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने वडोदरा (Vadodara), मुंबई (Mumbai) और अहमदाबाद (Ahmedabad) में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए रेलवे के दो सीनियर डिविजनल पर्सनल ऑफिसर (IRPS) सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में 650 ग्राम सोना, 5 लाख रुपये कैश और कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं, जिससे रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया है।
कैसे चल रहा था रेलवे परीक्षा पास कराने का ‘गोल्डन खेल’?
CBI की जांच में सामने आया कि वडोदरा, पश्चिम रेलवे के सीनियर डिविजनल पर्सनल ऑफिसर (IRPS: 2008) सुनील बिश्नोई, डिविजनल पर्सनल ऑफिसर (IRPS: 2018) अंकुश वासन, डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर (मुंबई) संजय कुमार तिवारी, अहमदाबाद रेलवे अस्पताल के डिप्टी स्टेशन सुपरिटेंडेंट नीरज सिन्हा और नर्सिंग सुपरिटेंडेंट दिनेश कुमार ने एक संगठित गिरोह बनाकर परीक्षाओं में हेरफेर किया। इनके अलावा एक निजी व्यक्ति मुकेश मीणा की भी गिरफ्तारी हुई है।
रिश्वत के बदले पास होने की गारंटी
CBI की जांच में सामने आया कि डिविजनल पर्सनल ऑफिसर ने डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर को ऐसे 10 उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करने को कहा, जो पैसे देकर परीक्षा पास करना चाहते हों। इसके बाद इन उम्मीदवारों से मोटी रकम वसूली गई और परीक्षा पास कराने का पूरा ‘माल’ सेट कर दिया गया।
CBI के छापे में मिली रिश्वत की ‘गोल्डन डील’
सीबीआई ने वडोदरा, मुंबई और अहमदाबाद में 11 ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें खुलासा हुआ कि इस खेल में कैश के बदले सोना खरीदा जा रहा था।
🔹 650 ग्राम सोना बरामद
🔹 5 लाख रुपये नकद मिले
🔹 57 लाख रुपये कैश देकर खरीदा गया था सोना
🔹 400 ग्राम सोना खरीदने के लिए एक ज्वेलर से डील चल रही थी
रेलवे भर्ती का ‘माफिया नेटवर्क’ बेनकाब
इस मामले ने रेलवे विभाग में हो रही गड़बड़ियों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। एक तरफ रेलवे भर्ती परीक्षाओं में लाखों युवा ईमानदारी से मेहनत करते हैं, वहीं दूसरी तरफ ये घोटालेबाज ‘सुनहरे’ भविष्य की कीमत वसूलकर करियर की बली चढ़ा रहे थे।
CBI की यह कार्रवाई रेलवे भर्ती परीक्षा के नाम पर चल रहे ‘गोल्डन घोटाले’ की सिर्फ शुरुआत मानी जा रही है। यह मामला जितना खुलता जा रहा है, उतनी ही बड़े खेल की पोल खुल रही है। अब सवाल उठता है—क्या सिर्फ यही छह लोग इसमें शामिल थे, या घोटाले की जड़ें और भी गहरी हैं?
क्या रेलवे भर्ती घोटाले के पीछे कोई और ‘बड़ा चेहरा’ छुपा है?
👉 CBI आगे किन पर शिकंजा कसने वाली है?
👉 क्या रेलवे परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा?
यह घोटाला सिर्फ एक शुरुआत है या बड़े खेल का हिस्सा? नई हवा.कॉम पर बने रहिए, हम लाएंगे हर अपडेट सबसे पहले
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
PNB में सामने आया ₹270 करोड़ का नया घोटाला, शेयरों में हलचल, निवेशकों के उड़ाए होश
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
