नई दिल्ली
एक कारोबारी ने गुजरात में एक बैंक से 104 करोड़ की धोखाधड़ी की और इसी मामले को सेटल करने के लिए अहमदाबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जोनल कार्यालय में तैनात दो अफसरों ने इस कारोबारी से 75 लाख की घूस मांग ली। इसकी शिकायत दर्ज होने पर सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने ED के इन दोनों अधिकारियों को पांच लाख की घूस लेते हुए दबोच लिया। ये मामला गुजरात के गांधीनगर में दर्ज किया गया है।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारीयों को पकड़ा गया है उनके नाम जोनल कार्यालय में तैनात उप निदेशक पीके सिंह और सहायक निदेशक भुवनेश कुमार हैं। उन्हें नकद लेते हुए पकड़ा गया है।
यह है पूरा मामला
CBI ने गांधीनगर में M/s H.M Industrial Pvt Ltd के डायरेक्टर परेश पटेल के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ोदा से 104 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद ED ने भी परेश पटेल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। आरोप है कि ED के अधिकारी पीके सिंह और भुवनेश कुमार ने मामला सेटल करने के नाम पर परेश पटेल से 75 लाख रुपए की मांग की और पटेल को धमकी दी कि रिश्वत नहीं देने पर उसकी संपत्ति अटैच कर दी जाएगी। इसके बाद परेश पटेल ने CBI को मामले की शिकायत दी।
परेश पटेल ने शिकायत में कहा कि ED के इन दोनों अधिकारियों ने नोटिस देकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद वे अपने बेटे हार्दिक पटेल के साथ 18 जून को ED के दफ्तर पहुंचे। वहां पर ED के डिप्टी डायरेक्टर पीके सिंह और असिस्टेंट डायरेक्टर भुवनेश कुमार मौजूद थे। परेश पटेल का आरोप है कि पहले तो दोनों अधिकरियों ने उनकी और बेटे हार्दिक की पिटाई की। इसके बाद मामले से बचाने के लिए 75 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। पैसे नहीं देने पर उनकी संपत्ति को अटैच करने की धमकी दी गई।
शिकायत के अनुसार इसके बाद 26 जून को भुवनेश कुमार ने परेश पटेल को Whatsapp पर फोन किया और 5 लाख रुपए एडवांस में देने की बात कही। उन्हें बाकायदा ये तक बताया गया कि दिल्ली में आंगड़ियों के जरिए ये पैसे भेजे जाएं। इसके साथ ही 29 जून को उन्हें फिर से ED दफ्तर आने के लिए कहा गया। CBI अधिकारी एस एस भदौरिया की जांच में परेश पटेल की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ED के दोनों अधिकारियों को CBI ने घूस लेते हुए दबोच लिया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- NPS New Guidelines: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, सरकार ने जारी की NPS Pension के लिए नई गाइडलाइन
- जयपुर में Hit and Run; बेकाबू थार गाड़ी ने महिला और दो बच्चों को रौंदा, तीनों की मौत | भोजन प्रसादी को निकले थे
- रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ
- Nohar News: बिहानी राजकीय महाविद्यालय में फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन
- भरतपुर के चेतन शर्मा का अंडर-23 सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
- Bharatpur News: बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम
- रंगारंग सांकृतिक कार्यक्रमों के साथ 68वीं राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
- भुसावर में प्रान्त स्तरीय ‘भारत को जानो प्रतियोगिता’ 13 को, व्यवसायी गोपालराम मंगल करेंगे शुभारंभ
- विश्वविद्यालय राजस्थान महाविद्यालय, जयपुर में राष्ट्रीय युवा संसद का आयोजन