नई दिल्ली
एक कारोबारी ने गुजरात में एक बैंक से 104 करोड़ की धोखाधड़ी की और इसी मामले को सेटल करने के लिए अहमदाबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जोनल कार्यालय में तैनात दो अफसरों ने इस कारोबारी से 75 लाख की घूस मांग ली। इसकी शिकायत दर्ज होने पर सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने ED के इन दोनों अधिकारियों को पांच लाख की घूस लेते हुए दबोच लिया। ये मामला गुजरात के गांधीनगर में दर्ज किया गया है।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारीयों को पकड़ा गया है उनके नाम जोनल कार्यालय में तैनात उप निदेशक पीके सिंह और सहायक निदेशक भुवनेश कुमार हैं। उन्हें नकद लेते हुए पकड़ा गया है।
यह है पूरा मामला
CBI ने गांधीनगर में M/s H.M Industrial Pvt Ltd के डायरेक्टर परेश पटेल के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ोदा से 104 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद ED ने भी परेश पटेल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। आरोप है कि ED के अधिकारी पीके सिंह और भुवनेश कुमार ने मामला सेटल करने के नाम पर परेश पटेल से 75 लाख रुपए की मांग की और पटेल को धमकी दी कि रिश्वत नहीं देने पर उसकी संपत्ति अटैच कर दी जाएगी। इसके बाद परेश पटेल ने CBI को मामले की शिकायत दी।
परेश पटेल ने शिकायत में कहा कि ED के इन दोनों अधिकारियों ने नोटिस देकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद वे अपने बेटे हार्दिक पटेल के साथ 18 जून को ED के दफ्तर पहुंचे। वहां पर ED के डिप्टी डायरेक्टर पीके सिंह और असिस्टेंट डायरेक्टर भुवनेश कुमार मौजूद थे। परेश पटेल का आरोप है कि पहले तो दोनों अधिकरियों ने उनकी और बेटे हार्दिक की पिटाई की। इसके बाद मामले से बचाने के लिए 75 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। पैसे नहीं देने पर उनकी संपत्ति को अटैच करने की धमकी दी गई।
शिकायत के अनुसार इसके बाद 26 जून को भुवनेश कुमार ने परेश पटेल को Whatsapp पर फोन किया और 5 लाख रुपए एडवांस में देने की बात कही। उन्हें बाकायदा ये तक बताया गया कि दिल्ली में आंगड़ियों के जरिए ये पैसे भेजे जाएं। इसके साथ ही 29 जून को उन्हें फिर से ED दफ्तर आने के लिए कहा गया। CBI अधिकारी एस एस भदौरिया की जांच में परेश पटेल की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ED के दोनों अधिकारियों को CBI ने घूस लेते हुए दबोच लिया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- जयपुर में स्थापित होगी राजस्व मण्डल की स्थाई बैंच, कलेक्ट्रेट परिसर में होंगे 20 लाख के विकास कार्य
- बैंक मैनेजर ने किया ऐसा काम कि नौकरी ही चली गई, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान
- नायब तहसीलदार ने ढाबे पर बुलाकर इस काम के लिए ली घूस, ACB ने रंगे हाथों दबोच लिया
- अस्थाई जूनियर रेजिडेंट के पदों में 6 माह की अभिवृद्धि
- प्रदेश के इन जिलों में खोले जाएंगे 11 न्यायालय, 119 पदों का होगा सृजन | प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए मंजूर
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला