नई दिल्ली
एक कारोबारी ने गुजरात में एक बैंक से 104 करोड़ की धोखाधड़ी की और इसी मामले को सेटल करने के लिए अहमदाबाद स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के जोनल कार्यालय में तैनात दो अफसरों ने इस कारोबारी से 75 लाख की घूस मांग ली। इसकी शिकायत दर्ज होने पर सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने ED के इन दोनों अधिकारियों को पांच लाख की घूस लेते हुए दबोच लिया। ये मामला गुजरात के गांधीनगर में दर्ज किया गया है।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारीयों को पकड़ा गया है उनके नाम जोनल कार्यालय में तैनात उप निदेशक पीके सिंह और सहायक निदेशक भुवनेश कुमार हैं। उन्हें नकद लेते हुए पकड़ा गया है।
यह है पूरा मामला
CBI ने गांधीनगर में M/s H.M Industrial Pvt Ltd के डायरेक्टर परेश पटेल के खिलाफ बैंक ऑफ बड़ोदा से 104 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। मामला दर्ज होने के बाद ED ने भी परेश पटेल के खिलाफ मनी लॉड्रिंग का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी। आरोप है कि ED के अधिकारी पीके सिंह और भुवनेश कुमार ने मामला सेटल करने के नाम पर परेश पटेल से 75 लाख रुपए की मांग की और पटेल को धमकी दी कि रिश्वत नहीं देने पर उसकी संपत्ति अटैच कर दी जाएगी। इसके बाद परेश पटेल ने CBI को मामले की शिकायत दी।
परेश पटेल ने शिकायत में कहा कि ED के इन दोनों अधिकारियों ने नोटिस देकर उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद वे अपने बेटे हार्दिक पटेल के साथ 18 जून को ED के दफ्तर पहुंचे। वहां पर ED के डिप्टी डायरेक्टर पीके सिंह और असिस्टेंट डायरेक्टर भुवनेश कुमार मौजूद थे। परेश पटेल का आरोप है कि पहले तो दोनों अधिकरियों ने उनकी और बेटे हार्दिक की पिटाई की। इसके बाद मामले से बचाने के लिए 75 लाख रुपए रिश्वत की मांग की। पैसे नहीं देने पर उनकी संपत्ति को अटैच करने की धमकी दी गई।
शिकायत के अनुसार इसके बाद 26 जून को भुवनेश कुमार ने परेश पटेल को Whatsapp पर फोन किया और 5 लाख रुपए एडवांस में देने की बात कही। उन्हें बाकायदा ये तक बताया गया कि दिल्ली में आंगड़ियों के जरिए ये पैसे भेजे जाएं। इसके साथ ही 29 जून को उन्हें फिर से ED दफ्तर आने के लिए कहा गया। CBI अधिकारी एस एस भदौरिया की जांच में परेश पटेल की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ED के दोनों अधिकारियों को CBI ने घूस लेते हुए दबोच लिया।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर, जयपुर और मथुरा: तीन शहरों से जुड़ी सविता से ललित बनने की कहानी: सहेली से प्यार, जेंडर चेंज और शादी की दास्तान | राजस्थान की अनोखी प्रेम कहानी ने मचाई सनसनी
- एम.एस.जे.कॉलेज में मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस
- खून से लिखी गई बर्बरता की कहानी: जीजा ने वकील को अगवा कर स्कॉर्पियो से कुचलकर मौत के घाट उतारा | वजह जानकर दहल जाएगा दिल
- घघवाड़ी के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति
- गणतंत्र दिवस-2025: आईजी सत्येंद्र सिंह को राष्ट्रपति पुलिस पदक व आईजी विकास कुमार सहित 16 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक की घोषणा | यहां देखें पूरी लिस्ट
- पद्म पुरस्कार 2025: देश के रत्नों को सम्मान, 91 हस्तियों को मिला पद्म श्री | यहां देखें पूरी लिस्ट
- मैनापुरा स्कूल में वार्षिक उत्सव, भामाशाहों ने उठाए मदद को हाथ
- शिवानी दायमा बनीं भरतपुर बीजेपी की नई जिलाध्यक्ष, संगठन को मिली युवा ऊर्जा
- रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- बहाल होगी समायोजित शिक्षाकर्मियों की पुरानी पेंशन योजना! सरकार ने समायोजित शिक्षाकर्मी संघ को दिए संकेत