लखनऊ
उत्तर प्रदेश में नौकरियों की बहार आने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी नौकरियों के लिए प्रदेश के अलग-अलग विभागों में 74 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए अलग-अलग चयन आयोग के चेयरमैन के साथ एक बैठक की और भर्ती प्रक्रिया की रूपरेखा को फ़ाइनल किया।
कौनसा चयन आयोग कितनी करेगा भर्ती, यह भी हुआ फ़ाइनल
उत्तर प्रदेश में कौनसा कर्मचारी चयन आयोग कितनी भर्ती करेगा, यह भी फ़ाइनल कर दिया गया है। इसके अनुसार उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 30,000 पदों पर भर्ती करेगा जबकि उप्र उच्चतर शिक्षा चयन आयोग द्वारा 17,000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा 27000 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से किया जाए। खराब छवि वाले स्कूलों को एग्जाम सेंटर बिल्कुल न बनाया जाए। परीक्षाएं पूरी तरह नकल विहीन हों।
परीक्षार्थियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखें
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी भर्तियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं के आयोजन के समय अभ्यर्थियों की सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े। सीएम ने सभी आयोग/बोर्ड के अध्यक्षों से समय से भर्तियां करने की कहा है।
5805 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस और फायरमैन के पदों पर चयनित 5,805 युवाओं को नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में 12 चयनित अभ्यर्थियों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि यूपी में भ्रष्टाचार की जगह नहीं, प्रतिभा का सम्मान है। सवा चार साल में यूपी में सरकारी पदों पर हुई हर भर्ती ने शुचिता, पारदर्शिता और ईमानदारी की मिसाल कायम की है। 2017 के पहले जिस यूपी में भर्ती प्रक्रिया भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और वसूली की ‘पारिवारिक महाभारत’ की भेंट चढ़ जाती थी, वहां चार लाख से अधिक पदों पर हुई नियुक्तियों में से एक पर भी सवाल नहीं किया जा सकता। यह नई कार्य संस्कृति, नए भारत के नए उत्तर प्रदेश की है। यहां भ्रष्टाचार का जगह नहीं, प्रतिभा का सम्मान है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सीएम गहलोत के बेटे और पुत्रवधु की जयपुर सहित अन्य जिलों के पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी, काले धन को मॉरिशस की कम्पनी से करा रहे हैं सफेद | सांसद किरोड़ीलाल मीना ने लगाए गंभीर आरोप, अब ED को सौपेंगे सबूत
- रेलवे की महिला कर्मचारी ने ट्रांसफर के लिए लगाई पॉलिटिकल एप्रोच, अफसरों ने थमा दिया ‘रिमूवल फ्रॉम सर्विस’ का लैटर
- भरतपुर: सुजान गंगा नहर में कूद कर महिला ने किया सुसाइड
- भरतपुर में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या, खून से सने शव को नहलाकर घर के अंदर छिपा दिया | रफादफा करने को पंचायत में बीस लाख देने की पेशकश
- दरिंदगी की इंतहा: लिव-इन पार्टनर की हत्या कर आरी से किए टुकड़े, कुकर में उबाले ताकि बदबू नहीं आए, कुत्तों को खिलाए | किचन में मिलीं खून से भरी बाल्टियां | ये है आफताब जैसा दरिंदा
- कोई तो है…
बैठक में ये रहे मौजूद
अपर मुख्य सचिव कार्मिक एवं कृषि देवेश चतुर्वेदी‚ अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा मोनिका एस गर्ग‚ अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला‚ अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल‚ सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार‚ उप्र लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत‚ उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार‚ उप्र उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. ईश्वर शरण विश्वकर्मा तथा उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीरेश कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी।