कहीं और न गहरा जाए कांग्रेस का संकट, स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाम नबी के साथ जी-23 के प्रमुख नेताओं की कर दी छुट्टी

नई दिल्ली  

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

कांग्रेस का संकट और गहराता जा रहा है। पार्टी ने पश्चिम बंगाल और असम के चुनाव के लिए अपने  स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाम नबी के साथ जी-23 के प्रमुख नेताओं की छुट्टी कर दी है। हालांकि इसे कांग्रेस आलाकमान का सख्त संदेश बताया जा रहा है, लेकिन इससे पार्टी की खाई और गहरी हो गई है। पार्टी ने दिग्गज नेता और असंतुष्टों का नेतृत्व कर रहे गुलाम नबी आजाद के साथ आनंद शर्मा, मनीष तिवारी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं किया है। जबकि क्रिकेटर से नेता बने  नवजोत सिंह सिद्धू और मुहम्मद अजहरुद्दीन जैसों को बंगाल के पहले चरण के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ तो सूची में हैं ही।कांग्रेस ने बंगाल के 27 मार्च के पहले चरण के चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेज दी है। इसमें गुलाम नबी आजाद के साथ जी-23 के दूसरे नेताओं-हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कपिल सिब्बल, मनीष तिवारी, आनंद शर्मा जैसे वाकपटु नेताओं को शामिल नहीं किया गया है।

सख्‍ती या प्रतिशोध
हालांकि इन दिग्गजों के मामले में प्रतिशोध की बात को नकारने के लिए बिहार से राज्यसभा सदस्य अखिलेश सिंह और भूपेंद्र हुड्डा के सांसद पुत्र दीपेंद्र हुड्डा को जरूर सूची में शामिल किया गया है। पार्टी ने अभी बंगाल के बाकी पांच चरणों के साथ अन्य राज्यों के स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को नहीं भेजी है। मगर गुलाम नबी का लंबे अर्से बाद इस सूची में नहीं होना साफ संकेत है कि कांग्रेस नेतृत्व ने असंतुष्ट खेमे के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का फैसला कर लिया है। हालांकि अपनी सफाई में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बताया कि पार्टी ने अभी जरुरत के हिसाब स्टार प्रचारकों की लिस्ट तैयार की है। भविष्य में चुनाव के मद्देनजर अन्य नेताओं को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया जाएगा। पर सवाल खड़ा हो रहा है कि पहली सूची में क्रिकेटर से नेता बने  नवजोत सिंह सिद्धू और मुहम्मद अजहरुद्दीन जैसों की कीमत पर गुलाम नबी आजाद के साथ आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे वरिष्ठ  नेताओं की बलि क्यों चढ़ाई गई। स्टार प्रचारकों की इस सूची में कांग्रेस ने अपने सभी मुख्यमंत्रियों कैप्टन अमरिंदर सिंह, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मल्लिकार्जुन खड़गे, जितिन प्रसाद, सचिन पायलट, अधीर रंजन चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, बीके हरिप्रसाद, आरपीएन सिंह, पवन खेड़ा और पार्टी के मौजूदा संकट में नेतृत्व के पक्ष में मुखर बैटिंग कर रहे सलमान खुर्शीद को शामिल किया है।

पर आजाद तो कह रहे थे कि मैं तो बंगाल में करूंगा कांग्रेस का प्रचार 
दशकों बाद पहली बार ऐसा हुआ है की स्टार प्रचारकों की सूची से गुलाब नबी आजाद जैसे दिग्गज नेताओं की कांग्रेस आलाकमान ने छुट्टी कर दी। हालांकि पिछले सप्ताह ही आजाद ने कहा था कि मैं पिछले चार दशकों से पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल रहा हूं। इस बार भी जिन पांच राज्यों में चुनाव होने हैं वहां कैंपेनिंग के लिए जाऊंगा, ताकि पार्टी को जीत हासिल हो सके। पर पार्टी आलाकमान ने पहली सूची में उनको प्राथमिकता नहीं दी। हालांकि, G-23 समूह के नेताओं में राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह और जितिन प्रसाद का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल है। इन नेताओं ने भी कुछ महीने पहले कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर पत्र लिखा था। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दीपेंद्र सिंह हुड्डा और पृथ्वीराज राज चह्वाण को असम चुनाव की प्रचारक लिस्ट में शामिल किया है। इनके अलावा पार्टी ने कुछ और बड़े नेताओं को इस लिस्ट में जगह दी है।





प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS