जोधपुर में दर्दनाक हादसा, मिनी बस और ट्राले की टक्कर में 5 की मौत, कई घायल, जैसलमेर जा रहे थे घूमने

जोधपुर 

[DISPLAY_ULTIMATE_SOCIAL_ICONS]

जोधपुर के बाप थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन पुरुष, तीन महिलाएं और छह बच्चे गंभीर घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब दिल्ली के पर्यटकों की मिनी बस जैसलमेर से जाते समय गाडना गांव के पास ट्राले से जा भिड़ी। सभी घायलों को बाप के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में दिल्ली के रहने वाले 4 परिवारों के लोग थे, जो कि जैसलमेर जा रहे थे। हादसे के बाद बस सवार सभी लोग अंदर फंस गए। पुलिस ने बताया कि दोनों वाहनों की स्पीड तेज थी। इसमें मिनी बस के परखच्चे उड़ गए। बस की पूरी बॉडी उखड़ गई। बस की छत और जिस तरफ से टकराया उस तरफ की चादर ट्राले में फंसकर उखड़ गई।  पुलिस ने बताया कि हादसे में मिनी बस का ड्राइवर फारूक और बस में सवार विकास रोहिला, जेवेद्र चौधरी, पूजा पंचाल और रिऋा जैन की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हैं, जिनमें सर्वात्तम पंचाल, आरनव पंचाल (13), अभिनव पंचाल (8), रिऋा रोहिला, विहान रोहिला, अंकुल चौधरी, आरव चौधरी (8), संदीप कुमार, कामना शिवेन, विवान, पुलकित जैन हैं। इन्हें बीकानेर रैफर किया गया है।

एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग होकर करीब 100 फीट दूर जा गिरा
हादसा इतना भीषण था कि  हादसे में 5 की मौके पर मौत हो गई।  एक व्यक्ति का सिर धड़ से अलग होकर करीब 100 फीट दूर जा गिरा। हादसे में मरने वाले दो महिलाओं और तीन पुरुष मिनी बस के अंदर बुरी तरह से फंस गए। उनकी वहीं पर मौत हो गई। हादसे मेंअन्य लोग भी बस में बुरी तरह फंस गए। छह बच्चे, तीन पुरुष व तीन महिलाओं को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकला और अस्पताल पहुंचाया।

जिस हाईवे पर हादसा, वहां डिवाइडर नहीं
जिस जैसलमेर-बीकानेर हाईवे पर हादसा हुआ वहां डिवाइडर नहीं है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि मिनी बस व ट्राला में से किसी एक चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है या फिर तेज स्पीड से मिनी बस का ड्राइवर ट्राले से दूरी को भांप नहीं पाया और साइड से टकरा गया। फिलहाल, जिस ट्राले से टक्कर हुई है उसके ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, हादसे के बाद पीछे आ रहे ट्रक ने तेजी से ब्रेक लगाए जिससे वह पलट गया।

सीएम गहलोत ने जताया दुःख
सीएम अशोक गहलोत ने हादसे की सूचना मिलने के बाद ट्वीट कर दुःख व्यक्त किया। जोधपुर के बाप क्षेत्र में गाड़ना गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद एवम दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं…ईश्वर से प्रार्थना है, उन्हें इस बेहद कठिन समय में सम्बल दें एवम दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।





 

प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें  : ok@naihawa.com

 


SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS