नई हवा ब्यूरो | नई दिल्ली
लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance, DA) पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार पेंशनरों के लिए महंगाई राहत (Dearness relief) पर लगी रोक को हटाने के लिए भी तैयार हो गई है। कर्मचारियों के डीए की रोकी गई जनवरी-20, जुलाई-20, जनवरी-21 की तीन और जुलाई-2021 की बकाया किस्त का भुगतान सितंबर में किया जाएगा।
हालांकि केंद्र सरकार के स्तर पर आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है। उसकी ओर से इसकी पुष्टि होना अभी बाकी है। जेसीएम सदस्यों के हवाले से ही यह बात सामने आई है। नेशनल काउंसिल जेसीएम के कर्मचारी पक्ष के सचिव शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि कैबिनेट सचिव DA और DR को जारी करने को तैयार हो गए हैं। मिश्र ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर में दो महीने के एरियर के साथ होगा। National council (Staff side) ने पत्र जारी कर यह जानकारी साझा की है।
आपको बता दें कि महंगाई भत्ता (डीए) को जनवरी 2020 से फ्रीज कर दिया था। अब केंद्र सरकार ने डीए और एरियर को जल्द देने की बात कही है। इस संबंध में 26 जून को जेसीएम (एनसी) के स्टाफ साइड सेक्रेट्री शिवगोपाल मिश्रा के साथ कैबिनेट सेक्रेट्री राजीव गाबा की बैठक हुई थी। बैठक में फाइनेंस सेक्रेट्री, डीओपीटी सेक्रेट्री, चेयरमैन रेलवे बोर्ड (सीआरबी), एनएफआईआर अध्य्क्ष गुमान सिंह, डॉ एम राघवैया, एनडब्ल्यूआरईयू के महामंत्री मुकेश माथुर सहित अन्य श्रमिक संगठन और अधिकारी मौजूद रहे।
जुलाई और अगस्त 2021 का एरियर भी मिलेगा
मिश्र ने बताया कि कैबिनेट सचिव DA और DR को जारी करने को तैयार हो गए हैं। इसका मतलब है कि अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का जनवरी 2020, जुलाई 2020 और जनवरी 2021 का देय महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीनों किस्तों को जुलाई 2021 में आने वाले महंगाई भत्ते के आंकड़े के साथ जोड़कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जुलाई और अगस्त 2021 का एरियर भी मिलेगा। सरकार के इस कदम से सितंबर महीने से केद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी प्राप्त होगी। केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 फीसद डीए मिल रहा है। जनवरी 2019 में यह बढ़कर 21 फीसदी हो गया था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण बढ़ोतरी को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया गया।
सितंबर में DA हो जाएगा 31 प्रतिशत
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के हिसाब से देखें, तो जून 2020 में डीए की रकम 24 प्रतिशत ,दिसंबर 2020 में 28 प्रतिशत और जुलाई 2021 में 31 प्रतिशत तक चली जाएगी। इस हिसाब से सितंबर महीने से केंद्रीय कर्मचारियों को 31 प्रतिशत डीए मिलेगा।
ऐसे समझिए फायदा
Level 1 Basic pay = 18000 रुपए
31% DA = 5580 रुपए महीना
Yearly DA = 66,960 रुपए
इस हिसाब से अब 18,000 रुपए बेसिक सैलरी पाने वाले कर्मचारी को महंगाई भत्ते के रूप में महीने के 5580 रुपए और साल के 66,960 रुपए मिलेंगे। अभी 17 फीसदी डीए के हिसाब से कर्मचारी को 3060 रुपए महीने महंगाई भत्ते मिलता है, जो साल भर का 36,720 रुपए है। इस हिसाब से DA Hike के कारण इस कर्मचारी को महीने के 2520 रुपए और साल के हिसाब से 30,240 रुपए ज्यादा प्राप्त होंगे।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- Ratan Tata Passes Away: भारत ने खो दिया अपना ‘रतन’, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में डूबा देश
- जयपुर के बजाज नगर थाने में वकीलों से मारपीट, गुस्साए वकीलों ने पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय का किया घेराव | पुलिस कमिश्नर ने SI को किया निलंबित, SHO के खिलाफ भी हो सकता है एक्शन
- भरतपुर में लोकमाता अहिल्याबाई के 300वीं जन्म जयंती वर्ष समारोह का आयोजन | ABRSM का कार्यक्रम
- रूप कंवर सती कांड: 37 साल बाद आया फैसला, सभी 8 आरोपी बरी, बताई ये वजह | पति की चिता में जलाई गई थी 18 साल की युवती
- भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक में व्यापारियों को अधिक संख्या में पार्टी से जोड़ने का आह्वान
- जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2024 में जयपुर के पुलकित प्रजापत और जोधपुर के रूद्र प्रताप का जलवा
- राष्ट्रीय सीनियर महिला T-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए भरतपुर की नीतू शर्मा का राजस्थान की टीम में चयन | भरतपुर के क्रिकेट इतिहास में किसी महिला खिलाड़ी का पहली बार प्रदेश की सीनियर टीम में चयन
- ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश
- वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट
- हरियाणा में भाजपा की जीत पर भरतपुर में बंटी मिठाई