पटना
3 लाख शिक्षकों को मिलेगा 2 माह का वेतन
बिहार के शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आई है। नीतीश कैबिनेट ने बिहार के शिक्षकों के वेतन के लिए करीब 1716 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी। नीतीश कैबिनेट की वर्चुअल मीटिंग में इसकी स्वीकृति दी गई। शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि यह राशि केंद्र सरकार के हिस्से की है। अभी की स्थिति में केंद्र से यह राशि मिलने में कठिनाई हो रही थी, इसलिए बिहार सरकार ने अपने कोष से मंजूरी दे दी है। इस राशि से बिहार के करीब 3 लाख शिक्षकों को दो माह का वेतन मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें
- अस्थाई जूनियर रेजिडेंट के पदों में 6 माह की अभिवृद्धि
- प्रदेश के इन जिलों में खोले जाएंगे 11 न्यायालय, 119 पदों का होगा सृजन | प्रति न्यायालय 2.97 करोड़ रुपए मंजूर
- दौसा में हो रही है श्रीमद् भगवत गीता कथा, 27 सितंबर को होगी पूर्णाहुति
- मिल गया राजस्थान विश्वविद्यालय को नया स्थाई कुलपति | शेखावाटी यूनिवर्सिटी में भी हुई कुलपति की नियुक्ति
- इस वजह से आक्रोशित हुए कच्चा परकोटा के रहवासी, किया धरना – प्रदर्शन का ऐलान
- बताओ तो जानें: किस SHO की है यह अश्लील फोटो? डीग एसपी ने बताया यह नाम
- भरतपुर गार्डनिंग ग्रुप चलाएगा पौधारोपण अभियान, सोसाइटी का गठन करने का फैसला
- चार दिन से लापता PNB कर्मचारी का शव गुलाब सागर में मिला
- लोक परिवहन की बस ने पदयात्रियों को रौंदा, टैम्पो चालक सहित पांच की मौत | ओवरटेक के प्रयास में हुआ हादसा
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव, नौ दिन तक चलेंगे कार्यक्रम
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने हल ही में शिक्षकों को आश्वस्त किया था कि बिहार में सभी शिक्षाकर्मियों के बकाए वेतन का भुगतान अगले दो सप्ताह के अंदर हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक विद्यालयों और मदरसों में भुगतान ईद-उल फितर से पहले करने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों के साथ संस्कृत शिक्षण संस्थानों के वेतन और पेंशन की राशि भी आवंटित की गई है। 6 मई को 66,104 नगर पंचायत प्रखंड शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जीओबी मद की राशि का आवंटन जारी कर दिया था। इस मद में कुल 862 करोड़ 36 लाख 26 हजार 692 रुपए जारी किए गए थे। इसके बाद बाकी बचे 2 लाख 56 हजार 896 नियोजित शिक्षकों ने भी वेतन भुगतान के लिए मांग तेज की थी। इन्हें समग्र शिक्षा अभियान (SSA) मद से वेतन का भुगतान होता है। इन शिक्षकों का 3 से 4 महीने का वेतन बकाया है।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS