बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड, 28 बैंकों को ABG शिपयार्ड ने लगाया 22,842 करोड़ का चूना, CBI ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली 

देश के अब तक के बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड सामने आया है। ABG शिपयार्ड ने 28 बैंकों को 22,842 करोड़ का चूना लगा दिया है। यह नीरव मोदी से भी बड़ा घोटाला बताया जा रहा है SBI के डीजीएम ने गुजरात की कई कंपनियों पर यह आरोप लगाया है। CBI ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ABG शिपयार्ड  पर आरोप है कि उसने करीब 22 हजार करोड़ रुपए  की गड़बड़ी की  हैसीबीआई अधिकारी ने बताया कि ABG शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ 28 बैंकों के साथ 22,842 करोड़ रुपए  की धोखाधड़ी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है कंपनी जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत का कारोबार करती है इसके शिपयार्ड गुजरात के दहेज और सूरत में स्थित हैं

यह है पूरा मामला
एबीजी शिपयार्ड और उनके निदेशकों पर कथित तौर पर 28 बैंकों से 22,842 करोड़ रुपए  की धोखाधड़ी का आरोप लगा है केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि एबीजी शिपयार्ड और उनके डायरेक्टर्स ऋषि अग्रवाल, संथनम मुथुस्वामी और अश्विनी अग्रवाल ने बैंकों से 22 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी की हैइस कंपनी के कुल 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक घोटाले का समय अप्रैल 2012 से जुलाई 2017 तक बताया गया है यह सीबीआई द्वारा दर्ज सबसे बड़ा बैंक धोखाधड़ी का मामला है

SBI की शिकायत के अनुसार, कंपनी ने उससे 2925 करोड़ रुपए  कर्ज लिया था जबकि ICICI से 7089 करोड़, IDBI से 3634 करोड़ से, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) से 1614 करोड़, PNB से 1244 करोड़ और IOB से 1228 करोड़ रुपये का बकाया है

CBI ने इस मामले में अब आगे जांच शुरू कर दी है सभी संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा हैसीबीआई की एफआईआर के मुताबिक फ्रॉड करने वाली दो कंपनियां मुख्य हैं इनके नाम एबीजी शिपयार्ड और एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड हैं यह दोनों कंपनियां एक ही ग्रुप की हैं

ऐसे किया घोटाला
एफआईआर के मुताबिक, इस कंपनी ने तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर बैंकों के समूह को चूना लगाया। बैंकों के साथ-साथ एलआईसी को भी 136 करोड़ रुपये का चूना लगा है। एसबीआई को 2468 करोड़ रुपए  का नुकसान हुआ है। आरोप है कि बैंकों से फ्रॉड किए गए पैसे को विदेशों में भी भेजा गया और काफी प्रॉपर्टी खरीदी गईं। तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर पैसा एक कंपनी से दूसरी कंपनी में भेजा गया।

SBI ने सबसे पहले 8 नवंबर, 2019 को शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर सीबीआई ने 12 मार्च, 2020 को कुछ स्पष्टीकरण मांगा था बैंक ने उस साल अगस्त में एक नई शिकायत दर्ज कराई डेढ़ साल से अधिक समय तक “जांच” करने के बाद, सीबीआई ने 7 फरवरी, 2022 को प्राथमिकी दर्ज करने वाली शिकायत पर कार्रवाई की

नीरव मोदी से भी बड़ा मामला
आपको बता दें इससे पहले हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) द्वारा पंजाब नेशनल बैंक (PNB Bank Fraud) के साथ 14 हजार करोड़ रुपए  की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था
नीरव मोदी की देश और विदेश में काफी संपत्तियां जब्त भी की जा चुकी हैं उसे लंदन से भारत प्रत्यर्पित करने की कोशिश भी चल रही है।  वहीं विजय माल्या (Vijay Mallya) पर भी करीब 9 हजार करोड़ रुपए  की बैंक धोखाधड़ी का मामला चल रहा हैउसे भी भारत प्रत्यर्पित करने की कवायद आखिरी चरण में है। माना जा रहा है कि ABG शिपयार्ड  का मामला बैंकिग इतिहास का सबसे बड़ा फ्रॉड है

रेलवे में घूस पर CBI सबसे बड़ा एक्शन, IRSS अधिकारी रवि शेखर सिन्हा सहित 6  गिरफ्तार; छापों में डेढ़ करोड़ कैश और सोना बरामद

बैंक के AGM का मर्डर, पत्नी-बेटे ने सिर को बैड पर दे मारा, फिर नस काटी, सुसाइड दिखाने को सातवीं मंजिल से फेंका, वजह जान कर चौंक जाएंगे

हाईकोर्ट के आदेश: शिक्षकों के बैक डेट में हुए तबादलों की जांच की जाए, रिपोर्ट तलब

यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस युवती से रेप, पैंट्री कार मैनेजर ने चलती ट्रेन में की दरिंदगी

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’