प्रमोद कृष्णम का बड़ा बयान; सचिन पायलट के साथ पार्टी में नाइंसाफी हुई

उदयपुर 

प्रियंका गांधी के नजदीकी नेता कांग्रेस चिंतन शिविर में पॉलिटिकल कमेटी में इनवाइट मेंबर आचार्य प्रमोद कृष्णम का सचिन पायलट को लेकर एकबार फिर बड़ा बयान सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कृष्णम ने कहा है कि जब राजस्थान में CM बनने की बारी आई तो उस समय पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ नाइंसाफी की गई।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा- 2018 में जब विधानसभा चुनाव हुए तब प्रदेशाध्यक्षों को मुख्यमंत्री बनाया गया था। पंजाब में अमरिंदर सिंह, एमपी में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल प्रदेशाध्यक्ष थे। इन सभी को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया लेकिन राजस्थान में उस समय कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाकर उनके साथ नाइंसाफी की गई। उन्होंने उम्मीद जताई कि कांग्रेस नेतृत्व अब सचिन पायलट के साथ इंसाफ करेगा।

आचार्य प्रमोद ने कहा चिंतन शिविर का मोटिव सोनिया गांधी ने समझा दिया है। इसका मकसद है कि चिंतन—मंथन, बाद परिवर्तन होना है। सोनिया गांधी ने नेताओं को इशारा कर दिया है। उन्होंने नेताओं से त्याग करने की बात कहकर साफ मैसेज दे दिया है। इसका असर आगे देखने को मिलेगा। कांग्रेस में मंथन चिंतन के बाद परिवर्तन का नियम है।

सचिन पायलट के बेहद करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम पहले भी पायलट के पक्ष में बयान देते रहे हैं। इससे पहले भी होली के अवसर पर सचिन पायलट की राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात के बाद भी ऐसा ही बयान दिया था। हालांकि, गहलोत गुट ने कभी आचार्य प्रमोद कृष्णन ने बयान पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी, कांग्रेस के चिंतन शिविर में शामिल होने के लिए आए आचार्य प्रमोद कृष्णन ने पायलट के पक्ष में बयान देकर एक बार फिर अटकलों को हवा दे दी है। राजस्थान की सियासत में गहलोत और पायलट गुट के बयानबाजी का दौर चलता रहा है। कुछ दिनों पहले भी मीडिया के एक हिस्से में राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन की खबरें चली थी। हालांकि, कांग्रेस पार्टी ने इस तरह की खबरों का खंडन किया था।

प्रियंका गांधी बनें कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष
उदयुपर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश में प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बने। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बने सभी चाहते हैं लेकिन वह इस पद को लेने से पिछले 2 साल से मना कर रहे हैं। आज भी राहुल गांधी अध्यक्ष बनें  लेकिन अगर वे स्वीकार नहीं करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में देश के करोड़ों युवा चाहते हैं कि प्रियंका गांधी को यह कमान सौंपी जाए।

भाजपा ने त्रिपुरा में चुनाव से पहले CM बदला, माणिक साहा होंगे नए CM, ये थी वजह

Good News: एडेड डिग्री कॉलेजों में 918 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती जल्द

थाना प्रभारी सहित 5 पुलिस कर्मी निलंबित, 36 SI का तबादला

पहली बीवी का इंतकाम: खुद के साथ परिवार के 4 सदस्यों को जिन्दा जलाकर मार डाला, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम

काले हिरण का शिकार कर ले जा रहे बदमाशों ने SI समेत 3 पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना

काम करो वरना घर बैठो, रेलवे में 19 नाकारा सीनियर अफसर जबरन किए रिटायर