बैंक के AGM का मर्डर, पत्नी-बेटे ने सिर को बैड पर दे मारा, फिर नस काटी, सुसाइड दिखाने को सातवीं मंजिल से फेंका, वजह जान कर चौंक जाएंगे

मुम्बई 

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के एक अस्सिस्टेंट जनरल मैनेजर (AGM ) का मर्डर कर दिया गया। मर्डर उसकी पत्नी और बेटे ने मिलकर किया। आरोपियों ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को सातवीं मंजिल से फेंक दिया। लेकिन पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

हैरान कर देने वाली यह घटना मुंबई के (पश्चिम) के वीरा देसाई रोड स्थित स्मॉल इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) के क्वार्टर की है। मृतक की पहचान संतनकुमार शेषाद्री (54) के रूप में हुई है। वह SIDBI में अस्सिस्टेंट जनरल मैनेजर थे। घटना का पता तब चला जब शव को मॉर्निंग वाक पर निकले लोगों ने देखा। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। अंबोली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर अब्दुल रउफ ने बताया कि घर में पति को मारने के बाद महिला और उसके बेटे ने इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए पति को फ्लैट की बालकनी से नीचे फेंका था। गिरफ्तार आरोपितों के नाम पत्नी जयशीला शेषाद्रि (52) और बेटा  अरविंद (26) हैं।

कंजूस था, घर खर्च को पैसा नहीं देता था
मर्डर के पीछे की कहानी चौंका देने वाली सामने आई है। पुलिस इंस्पेक्टर अब्दुल रउफ ने बताया कि आरोपियों ने कबूल किया कि वे मृतक से तंग आ चुके थे, क्योंकि वह परिवार पर ध्यान नहीं देता था, उन्हें घर खर्च नहीं देता था और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता था। जांच में यह भी सामने आया है कि मृतक के बेटे अरविंद ने दो साल पहले इंजीनियरिंग कंप्लीट की थी और हायर स्टडीज के लिए कनाडा जाना चाह रहा था, लेकिन पिता संतनकुमार उसे पैसे नहीं दे रहे थे। पुलिस ने बताया कि इसी वजह से तीनों के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद मां और बेटे ने मिलकर संतनकुमार को मारने का प्लान बनाया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार सुबह चार बजे जब संतनकुमार गहरी नींद में थे तो मां-बेटे ने  संतान कुमार के सिर को चार-पांच बार बेड पर तेजी से दे मारा। इसके बाद उनके हाथ की नस को चाकू से काटा और मरने की पुष्टि होने के बाद सातवीं मंजिल से ही बालकनी से धकेल दिया।बालकनी से फेंकने के बाद मां और बेटे ने घर में फैले खून को साफ किया और खून से सने कपड़ों को वाशिंग मशीन में धो दिया।

ऐसे खुला हत्या का राज
वारदात की जानकारी मिलने के बाद फ्लैट में जैसे ही पुलिस टीम पहुंची, उसे मामला समझने में देर न लगी। घर की छत पर खून के धब्बे थे और कमरे में रखा सामान अस्तव्यस्त था। इसे देख कुछ ही देर में पुलिस  समझ गई कि यह आत्महत्या नहीं हत्या का केस है। इसके बाद मां और बेटे से अलग-अलग कड़ाई से पूछताछ हुई और दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

पुलिस ने बताया कि  संतनकुमार का दो साल पहले चेन्नई से मुंबई ट्रांसफर हुआ था। मामले को भटकाने पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया कि उन्होंने पहले भी दो बार सुसाइड का प्रयास किया था।

हाईकोर्ट के आदेश: शिक्षकों के बैक डेट में हुए तबादलों की जांच की जाए, रिपोर्ट तलब

यशवंतपुर निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस युवती से रेप, पैंट्री कार मैनेजर ने चलती ट्रेन में की दरिंदगी

Grand Trunk Road नहीं, ये है चंद्रगुप्त मौर्य द्वारा बनवाई ‘उत्तरापथ’ जिसका नाम बदल कर शेरशाह सूरी ने कर दिया था ‘सड़क-ए-आजम’