इसलिए हो रहे हैं परेशान
माध्यमिक शिक्षा विभाग राजस्थान ने व्यावसायिक शिक्षा में अभी केवल मेडिकल, इंजीनियरिंग , मैनेजमेंट,बीएड, एसटीसी, नर्सिंग और सीए की पढ़ाई को शामिल कर रखा है और हितकारी निधि से इन्हीं की पढ़ाई करने वालों को लाभ देय है। B.voc में डिग्री 2014 में शुरू हुई थी। यह भी व्यावसायिक शिक्षा का कोर्स है। पर राजस्थान का शिक्षा विभाग B.voc डिग्री को अपनी व्यावसायिक कोर्स की सूची में शामिल करना भूल गया। नतीजतन कर्मचारी और अधिकारियों के B.voc की डिग्री करने वाले बच्चों को विभाग की हितकारी निधि से कोई मदद नहीं मिल पा रही। विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों का कहना है कि B.voc करने वाले उनके बच्चों को भी हितकारी निधि की सुविधा मिलनी चाहिए। ऐसे कर्मचारियों और अधिकारियों के सामने समस्या ये आ रही है कि जब वे हितकारी निधि में आवेदन करते हैं तो आवेदन पत्र में B.voc का कोई जिक्र ही नहीं है। इस कारण वे आवेदन ही नहीं भर पाते।