नई दिल्ली
नए साल में केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees)और पेंशनभोगियों के लिए राहतभरी खबर आ सकती है। 8वें वेतन आयोग (8th CPC) को लेकर टर्म्स ऑफ रिफरेंस (ToR) नोटिफिकेशन की चर्चा के बीच सरकार का AICPI-IW (महंगाई सूचकांक) लगातार तीसरे महीने बढ़ा है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि जनवरी 2026 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता (DA/DR) अब 60% तक पहुंच सकता है।
श्रम ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर 2025 में AICPI-IW 0.2 अंक बढ़कर 147.3 पर पहुंच गया।
जुलाई 146.5
अगस्त 147.1
सितंबर 147.3
यानी तीन महीनों से इंडेक्स ऊपर की ओर है, जिससे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद मजबूत हो गई है। प्रेस रिलीज़ के अनुसार, सितंबर 2025 में साल-दर-साल महंगाई 2.79% दर्ज की गई, जबकि सितंबर 2024 में यह 4.22% थी।
क्या बदलेगा केंद्र कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए?
| बिंदु | स्थिति |
|---|---|
| मौजूदा DA (जुलाई 2025 से) | 58% |
| सितंबर 2025 AICPI | 147.3 |
| संभावना जनवरी 2026 से | DA बढ़कर 60% के ऊपर |
यदि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में भी इंडेक्स बढ़ा तो DA/DR में बड़ी छलांग तय मानी जा रही है।
8वें वेतन आयोग का प्रभाव
वित्त मंत्रालय ने 8th Pay Commission को
मौजूदा वेतन ढांचा
भत्ते
ग्रेड पे की समीक्षा करने को कहा है।
सिफ़ारिशें आने में 18 महीने तक लग सकते हैं। अगर जनवरी 2026 में DA हाई रेंज में बैठता है, तो 8वें वेतन आयोग के तहत वेतन वृद्धि और ज्यादा हो सकती है।
सीधी भाषा में समझें
केंद्र कर्मचारियों की सैलरी पर बढ़ती महंगाई का असर कम करने के लिए DA बढ़ाया जाता है।
इंडेक्स चढ़ता है ⇒ DA बढ़ता है ⇒ सैलरी हाथ में बढ़ती है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा पर दर्दनाक हादसा | मिर्जापुर में श्रद्धालु ट्रेन की चपेट में आए, 6 की मौके पर मौतराजस्थान में फिर भीषण सड़क हादसा | SUV डिवाइडर तोड़कर ट्रक में घुसी और धधक उठी, युवक जिंदा जला
‘मुझे हाईकोर्ट जज बना दो!’ | सुप्रीम कोर्ट भड़का, कहा— न्याय व्यवस्था का मज़ाक मत उड़ाओ
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
