T20 WC: ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना T-20 WC चैम्पियन, न्यूजीलैंड का चकनाचूर

दुबई 

ऑस्ट्रेलिया पहली बार T-20 WC का चैम्पियन बन गया है। रविवार को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में कंगारू टीम ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 का खिताब अपने नाम किया। कंगारू टीम सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंच गई।  इसके साथ ही न्यूजीलैंड का पहली बार वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।

न्यूजीलैंड को मिली जल्द सफलता
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने पहला विकेट जल्द खो दिया  तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एरॉन फिंच को ट्रेंट बोल्ट ने डेरिल मिचेल के हाथों कैच आउट करा दिया  फिंच सात गेंदों का सामना करते हुए महज पांच रन बना सके

फिंच के आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर और मैन ऑफ द मैच मिचेल मार्श ने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया  दोनों खिलाड़ियों ने 59 गेंदों पर ताबड़तोड़ 92 रनों की साझेदारी कर डाली  इस दौरान वॉर्नर ने 34 गेंदों पर 4 चौके और एक छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया  13वें ओवर की दूसरी गेंद पर वॉर्नर को ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर न्यूजीलैंड की थोड़ी सी उम्मीदें जगाईं  वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली

मैक्सवेल-मार्श ने जीत तक पहुंचाया
वॉर्नर के आउट होने के बाद मिचेल मार्श ने भी 31 बॉल पर तीन चौके और चार छक्के की बदौलत अपना अर्धशतक पूरा कर लिया  यह मार्श के टी20 इंटरनेशनल करियर का छठा अर्धशतक रहा  मार्श ने इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल के साथ 66 रनों की अविजित साझेदारी की, नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवरों में दो विकेट खोकर मैच जीत लिया

मार्श 50 गेंदों पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 77 रन पर नॉटआउट रहे  वहीं मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर 28 रनों की नाबाद पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 4 विकेट पर 172 रनों का स्कोर बनाया  कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंदों में 85 रनों की पारी के दम पर कीवियों ने यह स्कोर हासिल किया

पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई न्यूजीलैंड टीम पहले 10 ओवरों में रन बनाने के लिए जूझती नजर आई  मार्टिन गुप्टिल ने 35 गेंदों में 28 रन बनाए. इसके बाद विलियमसन ने 48 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 85 रन बनाकर पारी का नक्शा बदल दिया  न्यूजीलैंड ने आखिरी 10 ओवरों में 115 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने की नींव रख दी

विलियमसन का फाइनल में ये रिकॉर्ड
विलियमसन टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए, जिन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पछाड़ा उन्होंने 11वें ओवर में मिशेल स्टार्क को 19 रन जड़कर दबाव कम किया. इसी ओवर में जोश हेजलवुड ने उनका कैच भी छोड़ा

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?