भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर फायरिंग मामला में नया मोड़, विमंदित नाबालिग ने पुलिस को फोन कर कहा- मैंने दी थी धमकी

भरतपुर 

भरतपुर सांसद रंजीता कोली और उनके पोस्टर पर जिंदा कारतूस चिपका कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में रविवार को एक नया मोड़  तब आ गया जब एक मंदबुद्धि नाबालिग ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर कहा कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली को उसी ने ही धमकी दी थी। इस सूचना के बाद पुलिस ने उस नाबालिग को पकड़ लिया है।

पुलिस के अनुसार  प्रथम दृष्टया नाबालिग बच्चे की बातों में सच्चाई नजर नहीं आ रही। सीओ बयाना अजय शर्मा ने बताया कि रविवार को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि उच्चैन क्षेत्र के एक नाबालिग ने कंट्रोल रूम में फोन करके सांसद के घर पर फायरिंग करने और धमकी भरे पत्र के साथ जिंदा कारतूस चस्पा करने की जिम्मेदारी ली है। सूचना पाकर तुरंत पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और नाबालिग बच्चे को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि नाबालिग बच्चे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है और प्रथम दृष्टया उसकी बातों में सच्चाई भी नजर नहीं आ रही। करीब डेढ़ साल पहले नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उसे जयपुर में भर्ती किया गया था। नाबालिग से पूछताछ की जा रही है।

आपको बता दें कि  कि 9 नवंबर की मध्यरात्रि को भरतपुर सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी और  घर के दरवाजे पर लगे सांसद के पोस्टर पर एक धमकी भरा पत्र और दो जिंदा कारतूस चस्पा कर गए।इसके बाद भरतपुर सांसद की तबीयत खराब हो गई और उन्हें आरबीएम जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। इस पूरे मामले की जांच के लिए राजस्थान सरकार ने एसओजी और एसआईटी टीम का गठन किया है। बीते दिनों एडीजी सुनील दत्त भी भरतपुर आए और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले का फीडबैक लिया।

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?