UP: Anganwadi worker recruitment 2021
आंगनबाड़ी में कार्यकर्ताओं की बम्पर भर्तियां निकली हैं। कुल 53000 आंगनबाड़ी में कार्यकर्ताओं की भारती की जाएगी। इसके लिए बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग,उत्तर प्रदेश ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कार्यकत्रियों की भर्तियां करीब दस साल के बाद हो रही हैं। आंगनबाड़ी में कार्यकत्रियों व सेविकाओं के रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 अप्रेल है। भर्ती प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी होनी है। यानी 15 मई तक भर्तियां पूरी की जानी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभागीय वेबसाइट पर आवेदन पत्र का प्रारूप जारी किया गया है। इन पदों के लिए गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।
योग्यता
कार्यकत्रियों के लिए न्यूनतम हाईस्कूल व सहायिकाओं के लिए न्यूनतम पांचवी कक्षा पास होना चाहिए। मेरिट लिस्ट से होगा। मेरिट तैयार करने में स्नातक तक के अंकों को शैक्षिक गुणांक में जोड़ा जाएगा लेकिन इससे ऊपर की योग्यता के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।