अबू धाबी
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में सोमवार को ड्रोन अटैक में दो भारतीयों समेत तीन लोगों के मारे जाने की खबर है। एक प्रमुख तेल भंडारण फेसिलिटी के पास संदिग्ध ड्रोन हमले में एक पेट्रोल टैंक को उड़ा दिया गया। घटना में अब तक तीन लोगों की मौत, और 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। UAE में भारत के राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि हम अपने नागरिकों की पहचान की कोशिश कर रहे हैं।
इस बीच खबर मिली है कि संयुक्त अरब अमीरात के जहाज रवाबी को चला रहे चालक दल के सात भारतीय सदस्य अभी भी हूती विद्रोहियों के कब्जे में हैं। भारत ने इस पर चिंता जताते हुए इन्हें रिहा कराने की मांग संयुक्त राष्ट्र संघ से की है।
यमन के ईरान से संबंधित हूती विद्रोहियों ने इसकी जिम्मेदारी ली है और कहा है कि उसकी ओर से यूएई में इस हमले को अंजाम दिया गया। हूती विद्रोहियों का मुख्य दुश्मन सऊदी अरब को माना जाता है क्योंकि वह इनके खिलाफ लड़ने के लिए खाड़ी देशों के एक गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अबू धाबी की नेशनल ऑयल कंपनी के डिपो के नजदीक तीन फ्यूल टैंकों में विस्फोट हुआ है, लेकिन इसका कारण तुरंत पता नहीं सका है। वहीं हूती सैन्य प्रवक्ता ने बाद में ब्रॉडकास्टर अलमसीराह को बताया था कि वे जल्द ही यूएई के क्षेत्र में अपने मिलिट्री ऑपरेशन का विवरण जारी करेंगे।
अबू धाबी में हुए इस हमले को हूती की ओर से एक यूएई शिप को सीज किए जाने से जोड़ कर देखा जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र ने इस ‘जब्ती’ की निंदा करते हुए शिप और इसके क्रू को जल्द रिहा करने की मांग की है। यमन के ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के बाद अब यूएई पर हमले करना शुरू कर दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टैंकरों में आग लगने से ठीक पहले आसमान में ड्रोन जैसी आकृतियां देखी गई थीं, जो कि दो अलग-अलग इलाकों में गिरीं।
सात भारतीय अभी भी हूती विद्रोहियों के कब्जे में
इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात के जहाज रवाबी को चला रहे चालक दल के सात भारतीय सदस्यों को यमन में सक्रिय ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने अपने कब्जे में ले लिया था। भारत ने इस घटना पर गहरी चिंता भी व्यक्त की और संयुक्त राष्ट्र से मदद की गुहार लगाई है।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- भरतपुर में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व फार्मासिस्ट दिवस | नई टीम गठन और स्थाई भर्ती की मांग को लेकर फार्मासिस्ट होंगे एकजुट
- एसीबी की बड़ी कार्रवाई | एएसआई 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा
- लखीमपुर खीरी में बच्चों को मिला डिजिटल तोहफा | ऐपइनवेंटिव फाउंडेशन ने प्राथमिक विद्यालय में खोली अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब
- रेलवे कर्मियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा | 10.9 लाख कर्मचारियों को मिलेगा इतने दिन का बोनस, सरकार पर 1,866 करोड़ का भार
- अलवर में डंपर ने ली चार युवकों की जान | सड़क पर बिखरी लाशें, गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे जाम किया
- RPS से प्रमोट हुए अफसरों को नई तैनाती | पति-पत्नी की जोड़ी भी शामिल, देखिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी
- भरतपुर में महारास महोत्सव-2025 | लायंस क्लब कोहिनूर ने डांडिया-गरबा से राधा-कृष्ण की भक्ति और रंगारंग संस्कृति में रचा रंग, कपल डांस और भजनों ने बांधा समां
- बैंक में दिनदहाड़े डाका, कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाकर 2.5 करोड़ लूट कर भागे बदमाश
- 10 बीघा जमीन के नामांतरण के लिए पटवारी ने मांगे 50 लाख, 30 लाख लेते हुए दलाल गिरफ्तार | ACB की भनक लगते ही पटवारी हुआ फरार
- शारदीय नवरात्रि 2025: मां दुर्गा की साधना और शक्ति आराधना की शुरुआत 22 सितंबर से, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि