चंडीगढ़
पंजाब कांग्रेस की लड़ाई अब आउट ऑफ कंट्रोल हो गई है। CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब अपने इस्तीफ़ा देने का मन बना लिया है। ‘नई हवा’ के सूत्रों से खबर आ रही है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह CM और कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिद्धू द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक से ठीक पहले सोनिया गांधी से कहा है कि वह ‘इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकते हैं।’
इससे संकेत साफ मिल रहे हैं कि विधान सभा चुनाव से कुछ माह पहले ही कांग्रेस की कलह चरम पर पहुंच चुकी है। सूत्रों का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा है, ‘इस तरह का अपमान काफी है, यह तीसरी बार हो रहा है। मैं इस तरह के अपमान के साथ पार्टी में नहीं रह सकता।’
सूत्रों के मुताबिक नवजोत सिद्धू द्वारा बुलाई गई विधायकों की बैठक आलाकमान के ही संकेत मिलने के बाद आज शाम को बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस विधायक दल की बैठक में नया नेता चुना जा सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ व सांसद मनीष तिवारी से बात की। सूत्र यहां तक बता रहे हैं कि कैप्टन ने आलाकमान को यह तक वार्निंग दे दी है कि आज ही पूरी कलह खत्म की जाए। और अगर उन्हें CM पद से हटाया गया तो वो पार्टी भी छोड़ देंगे। इससे पहले सिद्धू के रणनीतिक सलाहकार मुहम्मद मुस्तफा ने साढ़े 4 साल बाद कांग्रेसी CM चुनने के मौके का बड़ा बयान दिया है।
कैप्टेन ने बुलाई अपने खेमे की बैठक
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज ही अपने खेमे की बैठक बुलाई है और विधायकों को वहां आने को कहा है। हालांकि उनके खेमे के विधायक उनसे किनारा करने लगे हैं। कैप्टन के करीबी राजकुमार वेरका ने कहा कि वो शाम को CLP की बैठक में ही जाएंगे। पता चला है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस बात पर एतराज जताया है कि उनको विश्वास में लिए बिना नवजोत सिद्धू द्वारा विधायक दल की बैठक क्यों बुलाई गई।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों के मोर्चा खोलने के बाद पार्टी ने शनिवार को विधायक दल की बैठक बुलाई है। ये बैठक शाम 5 बजे होनी है। कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अपने खेमे के विधायकों के साथ दोपहर दो बजे बैठक करने जा रहे हैं।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- सूफ़ी रंग में रंगा दौसा | हज़रत ख़्वाजा हकीमुद्दीन शाह के उर्स में कुल की रस्म, कव्वाली में झूम उठे जायरीन
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
