चरणजीत सिंह चन्नी को मिली पंजाब की बागडोर, सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा बनेंगे डिप्टी CM

चंडीगढ़ 

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के 24 घंटे बाद आखिरकार पंजाब में रविवार शाम को मुख्यमंत्री (Punjab New CM) का फैसला हो गया। इसके लिए कई घंटों तक कांग्रेस में माथापच्ची चली। अब दलित नेता चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पंजाब के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत (Harish Rawat) ने चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब कांग्रेस के विधायक दल का नेता चुने जाने का ऐलान किया। नवजोत सिद्धू  CM पद के लिए अड़े थे, लेकिन आलाकमान ने उनको मना लिया।

इसके साथ ही सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा को  डिप्टी CM बनाया जा सकता है। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चन्नी समेत कांग्रेस नेता शाम को राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे चन्नी के साथ राजभवन नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत भी गए

पंजाब के मसले को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त माथापच्ची हुई क्योंकि कैप्टेन अमरिंदर सिंह के पद को छोड़ते ही पार्टी में इस मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार खड़े ही नहीं हो गए बल्कि अपने-अपने समर्थकों के साथ लॉबिंग भी शुरू कर दी थी।  नवजोत सिद्धू जिनकी वजह से पंजाब में सत्ता का मुखिया बदलना पड़ा, वे CM पद के लिए अलग से अड़े थे। चन्नी से पहले पंजाब सरकार में मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के नाम को तकरीबन फाइनल बताया जा रहा था, लेकिन आखिरी समय में उनके नाम की जगह चरणजीत सिंह के नाम का ऐलान किया गया। यह पहली बार होगा, जब पंजाब में दलित नेता को राज्य की कमान सौंपी गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोधी हैं चन्नी
चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से लगातार 3 बार विधायक बने। 2007 में उन्होंने निर्दलीय चुनाव जीता था। इसके बाद 2 बार कांग्रेस की टिकट पर MLA बने। 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे। 2017 में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार में उन्हें टेक्निकल एजुकेशन और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मंत्री बनाया गया था। अमरिंदर सिंह के खिलाफ अगस्त में हुई बगावत की अगुआई करने वालों में चन्नी प्रमुख थे। उन्होंने कहा था कि पंजाब के मुद्दों को हल करने के लिए हमें अमरिंदर पर भरोसा नहीं रहा।

हरीश रावत का ट्वीट
पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट किया, ‘’मुझे यह घोषणा करते हुए अपार खुशी हो रही है कि चरणजीत सिंह चन्नी को सर्वसम्मति से पंजाब के कांग्रेस विधायक दल का नेता चुना गया है।’  इससे पहले आखिरी समय तक सुखजिंदर सिंह रंधावा के मुख्यमंत्री बनने की बातें सामने आ रही थीं, लेकिन ऐलान से कुछ देर पहले पता चला कि एक गुट की मांग है कि दलित सिख को मुख्यमंत्री बनाया जाए इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को विधायक दल का नेता चुन लिया गयाचन्नी के नाम पर दिल्ली में मौजूद कांग्रेस आलाकमान ने भी मंजूरी दे दी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?