सुप्रीम कोर्ट में 2 नए जजों की नियुक्ति, कॉलेजियम की सिफारिश पर केंद्र ने दी मंजूरी

नई दिल्ली 

सुप्रीम कोर्ट में दो नए जजों की नियुक्ति को लेकर हरी झंडी मिल गई है केंद्र ने कॉलेजियम की सिफारिश को 48 घंटे में मंजूरी दे दी  राष्ट्रपति ने दोनों जजों के नियुक्ति पर साइन भी कर दिया है। 5 मई को चीफ जस्टिस एनवी रमना की अध्यक्षता वाली कोलेजियम ने केंद्र को दोनों जजों के नाम की सिफारिश की थी।

गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुधांशु धूलिया (Sudhanshu Dhulia) और गुजरात हाई कोर्ट के न्यायाधीश जमशेद बी परदीवाला (Jamshed B Pardiwala) को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त जाएगासोमवार को दोनों जज शपथ ले सकते हैं

जस्टिस परदीवाला के सुप्रीम कोर्ट आते ही उनका नाम सुप्रीम कोर्ट पीठ में चौथे पारसी जज के रूप में दर्ज हो जाएगा जस्टिस परदीवाला के शपथ लेने के साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि वो अपनी बारी आने पर सवा दो साल सीजेआई भी रहेंगे मई 2028 में वो चीफ जस्टिस बनाए जा सकते हैं। उनके जज बनने के साथ ही 2017 में जस्टिस सैयद अब्दुल नज़ीर की नियुक्ति के पांच साल बाद सुप्रीम कोर्ट में अल्पसंख्यक समुदाय से जज बनाए जाने की मिसाल होगी

इसी के साथ उत्तराखंड हाई कोर्ट से दूसरे जज सुप्रीम कोर्ट बेंच का हिस्सा बनेंगे बता दें कि अगले कुछ दिनों में जस्टिस विनीत शरण फिर जून में एल नागेश्वर राव, जुलाई में जस्टिस खानविलकर, अगस्त में चीफ जस्टिस रमणा, सितंबर में जस्टिस इंदिरा बनर्जी, अक्तूबर में जस्टिस हेमंत गुप्ता और नवम्बर में जस्टिस यूयू ललित चीफ जस्टिस के रूप में रिटायर होने वाले हैं

गहलोत सरकार ने EWS अभ्यर्थियों के लिए दी बड़ी राहत, यहां पढ़िए डिटेल

कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के 2528 पदों पर बम्पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, यहां देखिए डिटेल

मथुरा में प्रेमी ने की महिला की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या, आरोपी फरार

रेलवे का स्क्रैप घोटाला: रेलवे के फरार तीन इंजीनियरों ने किया सरेंडर, गिरफ्तारी से बचने को घूस देने सहित अपनाया हर हथकंडा

तीन बेटियों को एक – एक कर टांके में फेंका और फिर खुद भी कूद गई, चारों की मौत

कर्मचारियों-पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला, करोड़ों को मिलेगा लाभ

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई में DA बढ़ना पक्का, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी

नहीं आएगा नया वेतन आयोग! सैलरी बढ़ाने का आ सकता है नया फॉर्मूला