भारत की बड़ी कामयाबी, 5000 KM तक मार करने वाली मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान सहित पूरा एशिया जद में आया

नई दिल्ली 

भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ गई है। बुधवार को सतह से सतह वार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल को ओडिशा के एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च किया गया। इस मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर बताई जा रही है। इससे भारत की जद  में चीन-पाकिस्तान सहित पूरा एशिया आ गया है।

मेडिकल रिपोर्ट में चोट को गंभीर बताने के लिए अजमेर में तैनात जयपुर के मेडिकल ज्यूरिष्ट ने मांगे दो लाख, एक लाख लेते हुए ACB ने दबोचा
राजस्थान और हरियाणा के नामी गैंगस्टर विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को उम्र कैद, महिला को 23 गोलियां मारकर कर दिया था छलनी
नोएडा में देर रात घर लौट रहे वकील की गोली मारकर हत्या
जयपुर में SBI के ATM को जला कर बदमाशों ने उड़ाए 38 लाख, आग से तीन लाख रुपए भी जल कर राख
जांच पक्ष में करने के एवज में ASI ने मांगी घूस, बीस हजार लेते हुए ACB ने दबोचा
दौसा के ICICI बैंक में चोरी, कैश बॉक्स गायब
NCB का भरतपुर में छापा, गांजे की बड़ी खेप पकड़ी, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में छुपाकर ले जाया जा रहा था
अलवर में व्यापारी को गोली मारी, गंभीर हालत में जयपुर रैफर, दो लाख रुपए लूट ले गए बदमाश
नकल कराने की ऐसी मशीन जिसे देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, एकसाथ 32 मोबाइल कनेक्ट कर गैंग देती थी अपने मिशन को अंजाम
भरतपुर से अपह्रत पत्थर व्यापारी को धौलपुर के डांग में बदमाशों के चंगुल से कराया मुक्त, मांगी थी 30 लाख की फिरौती

चीन से लेकर पाकिस्तान तक, सभी बेचैन
बुधवार शाम को 7 बजकर 50 मिनट पर इस मिसाइल को लॉन्च किया गया सरकार ने साफ कर दिया है कि उनकी नीति वही रहने वाली है कि किसी भी हथियार का पहले इस्तेमाल नहीं किया जाएगा ऐसे में भारत सिर्फ अपनी ताकत बढ़ाने पर पूरा जोर देगा कहा जा रहा है कि अग्नि 5 की एंट्री से भारत की सैन्य ताकत काफी ज्यादा बढ़ गई है चीन से लेकर पाकिस्तान तक, सभी बेचैन हैं दोनों देश में बहस इस बात पर भी है कि इस मिसाइल की असल रेंज कितनी है

अग्नि पांच की खासियत
अग्नि पांच की मारक क्षमता 5000 किलोमीटर रहने वाली है। वहीं इस मिसाइल की ताकत इसलिए भी ज्यादा मानी जा रही है क्योंकि इसके इंजन पर काफी काम किया गया है।  अग्नि पांच के इंजन को तीन चरण वाले ठोस ईंधन से बनाया गया है। ऐसे में इसकी क्षमता और सटीकता दूसरी मिसाइलों की तुलना में ज्यादा रहने वाली है। अग्नि-5 का यह आठवां टेस्ट था।

अग्नि-5 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-V ICBM) का वजन 50 हजार किलोग्राम है यह 17.5 मीटर लंबी है इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फीट है इसके ऊपर 1500 किलोग्राम वजन का परमाणु हथियार लगाया जा सकता है इस मिसाइल में तीन स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं इसकी ध्वनि की गति से 24 गुना ज्यादा हैयानी एक सेकेंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है

कई टारगेट कर सकती ध्वस्त
इस सब के अलावा अग्नि पांच की MIRV तकनीक भी काफी खास है जिस वजह से इसके वॉरहेड पर एक की जगह कई हथियार लगाए जा सकते हैंऐसे में मिसाइल एक बार में कई टारगेट को ध्वस्त कर सकती है दावा है कि इस मिसाइल के जरिए पूरे एशिया, यूरोप, अफ्रीका के कुछ हिस्सों तक हमला किया जा सकता है