राजेश खण्डेलवाल |
ये कोटा में चलने वाली एक ऐसी व्यवस्था है, जहां गरीब व जरूरतमंद लोगों को घर का बना शुद्ध भोजन 5 रुपए/ प्लेट के हिसाब से वितरित किया जाता है।
कोटा में इस व्यवस्था को चलते हुए करीब ढाई साल का समय हो चुका है। फिलहाल कोटा में इसके 2 काउंटर चल रहे हैं।
मुस्कान की रसोई की संचालिका स्वाति श्रृंगी को इसकी प्रेरणा नोएडा के एक अंकल अनूप खन्ना से मिली , जो वहां पर दादी की रसोई चलाते हैं।
कहते हैं, जब आपके कार्यों को प्रोत्साहन मिलता है, तो कार्य करने का जोश दुगना हो जाता है। इसी क्रम में स्वाति जी को 26 दिसम्बर, 2020 को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम से कॉल आया व उन्होंने ने बताया कि हम मुम्बई से आपका लाइव इंटरव्यू शूट करना चाहते हैं।
8 जनवरी को रात 9 बजे प्रसारण
27 दिसम्बर को मुंबई से स्वाति जी के कार्यों और उनकी कार्यप्रणाली को लाइव शूट किया गया। इस कार्यक्रम का प्रसारण 8 जनवरी को रात 9 बजे KBC में किया जाएगा।
प्रतिक्रिया देने के लिए ईमेल करें : ok@naihawa.com
SHARE THIS TOPIC WITH YOUR FREINDS