मदर्स डे

डॉ. विनीता राठौड़
माँ है एक दिव्य शक्ति अनादि
भौतिक शरीर में प्राण फूंकती
आत्मा को मन्दिर वो बनाती
नवजीवन सृजन करने हेतु
स्वीकारती स्व मृत्यु की चुनौती
जीवात्मा के शुद्धिकरण हेतु
मंत्रों के जाप निरंतर करती
नौ महीनों तक अपने लहू से,
सिंचित कर हमें पोषित करती
प्रथम गुरू हमारी बन कर
गर्भ में ही जगत का ज्ञान कराती।
हमें सुसंस्कारित करने हेतु
जीवन मूल्यों का पाठ पढ़ाती
वाणी को हमारी शब्द देने हेतु
अभिनव प्रयास सतत् वो करती
नेह से अपनी अंगुली पकड़ा कर
हमको चलना भी वही सिखाती
चैन की नींद सुलाने हेतु
मधुर लोरियां गा कर सुनाती
आंखों की ज्योति बन कर
जीवन हमारा प्रकाशित करती
त्याग कर अपना सुख और चैन
सब सुख सुविधा हमें दिलाती।
हर मुश्किल से बचाने हेतु
आशीषों का कवच पहनाती
कमजोरी पर काबू करना सिखाती
क्षमताओं से हमें अवगत कराती
मधुर स्मृतियां छोड़ सकें हम
श्रेष्ठ मनुज बनाने को प्रयासरत रहती
समय बदलता, परिस्थितियां बदलती,
किन्तु माँ की ममता नहीं बदलती,
शब्द कोष के शब्द कम हैं माँ,
तेरी महिमा का नहीं कोई थाती
शीश नमन है तेरे चरणों में माँ
तू ही तो है इस सृष्टि की आदि शक्ति।
( लेखिका राजकीय महाविद्यालय, नाथद्वारा में प्राणीशास्त्र की सह आचार्य हैं)
ये भी पढ़ें
- दीपावली पर स्वच्छता के सच्चे नायकों का सम्मान | वार्ड 43 में पार्षद दीपक मुदगल ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
- 30 सालों से जारी भक्ति की परंपरा | दौसा में 25 फीट ऊंचे गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी ने मोहा मन
- बैंकिंग में क्रांति आने वाली है | आरबीआई ने जारी किए 238 नए नियम, लॉकर से लेकर लोन और साइबर ठगी तक सब बदल जाएगा
- प्यार में शक, और शक ने ले ली ज़िंदगी | जयपुर में पति ने पत्नी को मार डाला, फिर खुद फंदे पर झूल गया
- राजस्थान पुलिस में बड़ा फेरबदल, 34 IPS अफसरों के तबादले | जयपुर को मिला नया पुलिस कमिश्नर, सचिन मित्तल संभालेंगे कमान | देखें पूरी लिस्ट
- दर्शन से लौटते वक्त काल ने घेर लिया | जयपुर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की गई जान
- पॉश इलाके में महिला जज से लूट | चैन स्नेचिंग से मचा हड़कंप, चेहरे पर आई चोटें
- जयपुर के वार्ड 70 में स्वच्छता योद्धाओं को मिला दीपावली पर सम्मान | पार्षद निवास पर हुआ भव्य समारोह
- सड़क पर अब नहीं चलेगी ‘मूक सवारी’ | इलेक्ट्रिक वाहनों में लगेगा साउंड सिस्टम, जानें कब से लागू होगा नया नियम
- जयपुर में एक बाइक पर पांच सवार, घुमाव पर नहीं घूम पाया हैंडल | फिसल गईं जिंदगियां — पति-पत्नी और भतीजी की मौत