लखनऊ
यूपी में मंगलवार को कोरोना और ओमिक्रॉन दोनों का ब्लास्ट हो गया। प्रदेश में आज ओमिक्रॉन के एक दिन में 18 नए मरीज मिले। जबकि मंगलवार को 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 992 नए केस सामने आए हैं। इसके बाद भी UP में लोग लापरवाह बने हुए हैं। राज्य में जल्दी वीकेंड कर्फ्यू जैसी सख्त पाबंदियां लागू की जा सकती है।
स्कूल बंद करने के आदेश
UP में बढ़ती ठंढ और तेजी से बढ़ते Corona के बाद सरकार ने स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। जिससे Omicron के बढ़ते प्रभाव का असर बच्चों पर न हो सके इसका भी विषय शिक्षा विभाग की मीटिंग में उठाया गया है।
कोरोना संक्रमितों के कारण प्रदेश में सक्रिय मामले 3,173 तक पहुंच गए हैं। अकेले लखनऊ में 24 घंटे में कोरोना के 146 नए केस दर्ज हुए। अब प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 26 पहुंच गई है। यूपी में सबसे पहले गाजियाबाद में 17 दिसंबर को पति-पत्नी में ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद रायबरेली-मेरठ में एक-एक, मुजफ्फरनगर में 3 और गौतमबुद्ध नगर में भी एक व्यक्ति की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
बेकाबू हो सकती है स्थिति
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। रफ़्तार दोगुनी हो गई है जबकि रिकवरी कम हो रही है। यदि यही स्थति बानी रही तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। इसने डॉक्टरों की चिंता भी बढ़ा दी है। अधिकारियों ने आगाह किया है कि अगर यूपी में लोग नहीं संभले और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया तो स्थिति भयावह हो सकती है।
लखनऊ में 24 घंटे में 146 संक्रमित मिले है। यहां बच्चों में भी कोरोना पैठ बना रहा है। यहां 10 साल के बच्चे समेत कुल आठ बच्चे संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में संक्रमित मिले 146 में से 86 पुरुष और 60 महिलाएं हैं।
NCR के इलाके कोरोना की तीसरी लहर का हब
यूपी में दिल्ली से जुड़े NCR के इलाके कोरोना की तीसरी लहर का हब बनते जा रहे हैं। यहां के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद और मेरठ अकेले इन तीन जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,056 तक पहुंच गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के आठ में से सात केस भी यहीं मिले हैं।
स्कूलों में वैक्सीनेशन के बाद अगले दिन रहेगा अवकाश
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, 3 जनवरी को प्रदेश में 12 लाख 18 हजार 689 लोगों को वैक्सीन की डोज लगी। सोमवार से ही प्रदेश में 15 साल से 18 तक के बच्चों के कोवैक्सी की डोज लगनी शुरू हुई है। बच्चों के टीकाकरण के दिन व उसके अगले दिन वैक्सीनेटेड बच्चों को अवकाश की सुविधा मिलेगी। यदि स्कूल में वैक्सीनेशन कैम्प लगाएं जाते हैं तो उसके अगले दिन स्कूल में भी अवकाश रहेगा।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- SDM का काला खेल | रिश्वत की रकम गिन रहा था अफसर, तभी ACB ने दबोच लिया, रीडर भी गिरफ्तार | ₹1,50,000 की डिमांड, 80 हजार लेते हुए पकड़े गए
- अंशु डागुर और जेपी अटवाल का अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में चयन
- लायंस क्लब भरतपुर कोहिनूर का बचत जागरूकता टॉक शो | विशेषज्ञ अजय शर्मा ने समझाया निवेश का महत्व
- भरतपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती की तैयारियां तेज़ | संगोष्ठी में जुटेंगे दिग्गज नेता और जनसंघ कार्यकर्ता
- Bharatpur: सेवा पखवाड़े में भाजपा का विशेष सफाई अभियान | श्री मदन मोहन मंदिर में जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश
- DUSU चुनाव 2025 में ABVP का परचम | आर्यन मान बने प्रेसिडेंट, NSUI को मिला सिर्फ एक पद
- भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक | कर्मचारियों के हक में आया ऐसा फैसला, अब तक नहीं हुआ था ऐसा बदलाव | जानें; सरकार ने और क्या किए बड़े फैसले
- बीकानेर में रिश्तों का कत्ल | भतीजे ने की पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, गांव में मचा कोहराम
- कार बन गई कत्ल का हथियार, मां-बेटे को बारी-बारी से कुचला | गवाही देने निकले थे अदालत, पहुंच गए श्मशान
- व्यापारियों ने मांगी TDR दाखिल करने की तारीख बढ़ाने की मोहलत | भरतपुर जिला व्यापार महासंघ ने वित्त मंत्री को भेजा पत्र