पत्नी के बाद अब मुख्यमंत्री गहलोत भी हुए संक्रमित, वसुंधरा के बेटे दुष्यंत भी कोरोना पॉजिटिव

जयपुर

राजस्थान के  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। गहलोत ने गुरुवार को खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा।’ इससे एक दिन पहले 28 अप्रेल को  मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत के भी कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिली है।

वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं गहलोत
कोरोना पॉजिटिव आए  गहलोत वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। उन्होंने फरवरी में पहला और मार्च के आखिर में दूसरा डोज लिया था। हालांकि  वैक्सीन की दोनों डोज के बाद कोरोना होने के बावजूद खतरा कम हो जाता है।

वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत भी संक्रमित, विधायक लाहोटी का पूरा परिवार भी पॉजिटिव
29 अप्रेल को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र और झालावाड़-बारां के सांसद दुष्यंत सिंह की भी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं जयपुर विधायक अशोक लाहोटी और उनका पूरा परिवार भी कोरोना से संक्रमित है।



 

ये भी पढ़ें