दुकानों को 1 जून से खोलने की मांग को लेकर व्यापार संगठनों ने प्रशासन को दिए ज्ञापन

भरतपुर

भरतपुर जिले की सभी तहसीलों के व्यापार संगठनों की ओर से 1 जून से जिले में सभी ट्रेड के व्यापार को खोलने की मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन दिए गएव्यापारी नेताओं ने कहा कि बिना कोई राहत पैकेज दिए मध्यम वर्गीय व्यापारी को लॉक डाउन की बेड़ियों में जकड़ दिया गया है जिससे उसकी आर्थिक स्थिति नाजुक मोड़ पर पहुंच गई है। अगर सरकार व्यापारियों को कोई राहत पैकेज नहीं दे सकती  तो कम से कम 1 जून से सभी ट्रेड के व्यापार को खोलने की अनुमति दे देनी चाहिए। ताकि व्यापारी अपने बैंकों की किस्तें, दुकानों/मकान के किराए, बिजली के बिलों, स्कूलों की फीस, कर्मचारियों की तनख्वाह आदि के बोझ से कुछ राहत पा सके।

ये भी पढ़ें

भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के जिला प्रवक्ता विपुल शर्मा ने बताया कि ज्ञापनों में सभी संगठनों ने 1 जून से जिले में सभी ट्रेड के व्यापार को खोलने की मांग की गई हैशर्मा ने बताया कि तहसील स्तर पर एवं भरतपुर शहर के, जिला रेडीमेड एंड होजरी एसोसिएशन, भरतपुर ऑटोमोबाइल डीलर सोसाइटी,कॉस्मेटिक  एंड  जनरल स्टोर  व्यापार संघ, भरतपुर फोटोग्राफर एसोसिएशन,  मथुरा गेट व्यापार संघ,  हीरादास व्यापार संघ,  सराफा व्यापार संघ, जिला खाद बीज विक्रेता व्यापार संघ,  चौबुर्जा मोरी चार बाग व्यापार संघ,  राष्ट्रीय  मध्यम वर्गीय  अधिकार  संघ आदि शहर के काफी सारे व्यापार संघों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया