नई दिल्ली
राजस्थान में IT की छापेमारी के दौरान एक कांग्रेस नेता के करीब 50 करोड़ की Black Money मिली है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने इस कांग्रेस नेता के यहां 2.31 करोड़ कैश और 2.48 करोड़ की ज्वैलरी जब्त की है। यह जानकारी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने दी। केंद्रीय एजेंसी ने बताया कि 28 अक्टूबर को की गई कार्रवाई के दौरान 33 ठिकानों की तलाशी ली गई थी।
सीबीडीटी ने यहां जारी बयान में बताया, ‘‘ तलाशी के दौरान दस्तावेजी सबूत प्राप्त हुए और इस दौरान बेनामी नकदी की मिली रसीद से संकेत मिला कि इस राशि का इस्तेमाल जमीन खरीदने में भी किया गया।’’
केंद्रीय एजेंसी ने बताया, ‘‘बालू की नकद बिक्री के सबूत मिले…इनके विश्लेषण से पता चला कि इससे प्राप्त नकदी का लेखाजोखा बही खाते में नहीं दर्ज किया गया था।’’
आयकर विभाग ने यह छापा श्रीगंगानगर के कांग्रेस नेता अशोक चांडक और बिल्डर समूह रिद्धि सिद्धि ग्रुप के 33 ठिकानों पर मारा था। यह कार्रवाई करीब सप्ताहभर चली। आयकर की छापेमारी में 50 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी की जानकारी सामने आई है। आयकर विभाग ने 2.31 करोड़ की नकदी और 2.48 करोड़ की ज्वैलरी जब्त की है।
मानी अघोषित आय
आयकर विभाग की इस कार्रवाई के दौरान संबंधित ग्रुप ने 35 करोड़ की अघोषित आय मानकर उस पर इनकम टैक्स देने की पेशकश भी की। लेकिन आयकर विभाग का यह मानना है कि अघोषित आय 50 करोड़ से ज्यादा है। इसलिए फिलहाल पेशकश मंजूर नहीं की गई है। कांग्रेस नेता और बिल्डर ग्रुप से जुड़ी कंपनियों का शराब, सैंड माइनिंग और रियल एस्टेट का कारोबार है।
बेहिसाब नकदी लेने और जमीन खरीदने के दस्तावेज भी मिले
आयकर कार्रवाई के दौरान बेहिसाब नकदी लेने और उससे जमीन खरीदने के दस्तावेज भी मिले हैं। बजरी की बिक्री से मिलने वाली नकदी को अकाउंट बुक में नहीं दिखाकर अलग रजिस्टर में हिसाब रखा जा रहा था। उस हिसाब के दस्तावेज भी मिले हैं। नकद बिक्री को अकाउंट बुक में दर्ज नहीं किया जा रहा था। आरोप है कि यह सब टैक्स चोरी के लिए किया गया है। आयकर टीमें इन दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है।
वास्तविक आय और इनकम टैक्स रिटर्न में फर्क
कांग्रेस नेता के शराब, रियल एस्टेट और मेडिकल सहित कई कारोबार से होने वाली वास्तविक आय और इनकम टैक्स रिटर्न में दिखाई गई आय में अंतर पाया गया था। इनकम टैक्स की प्रारंभिक जांच में गड़बड़ी पाए जाने के बाद छापे मारे गए थे। मुंबई आयकर की टीम ने राजस्थान टीम को कुछ इनपुट दिया था, जिसके बाद एक साथ इतने बड़े स्तर पर कार्रवाई की गई।
क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?
- दौसा: ख्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स में अमन और मोहब्बत की दुआएं | मीलाद, कव्वाली और लंगर में उमड़ा आस्ताना, आज होगा कुल की रस्म
- महारानी श्री जया कॉलेज में विचारों की उड़ान | ‘विकसित भारत 2047’ और ‘आत्मनिर्भर भारत व स्वदेशी’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
- महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा पर खास व्याख्यान | छात्राओं को दी गई ऑनलाइन सुरक्षा और यातायात नियमों की व्यावहारिक जानकारी
- भुसावर: पंगत में बैठाकर अन्नकूट प्रसादी का किया वितरण
- सर्दियों की दस्तक के साथ भरतपुर चहका | केवलादेव में लौटी ब्राह्मणी बतखों की टोलियाँ, खेतों-तालाबों पर सुनाई देने लगीं पंखों की सरसराहट
- स्टार्टअप से रोजगार तक का रास्ता | भरतपुर के रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को दिया गया मार्गदर्शन
- दौसा में सूफ़ी रूहानियत का रंग | हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी हकीमुद्दीन शाह के 42वें उर्स की चादरपोशी से आगाज़नगाड़ों, नात और कव्वाली की महफ़िलें—जायरीन उमड़ने लगे
- ₹24 हज़ार की जगह सिर्फ ₹5 हज़ार! | आयुष्मान मित्रों के शोषण पर डीएमए इंडिया का बड़ा आरोप ‘यह बंधुआ मजदूरी है, मानवाधिकारों का उल्लंघन’—चंडीगढ़ में शिकायत दर्ज
- एक सुर, एक समय, एक तिरंगा भाव | उदयपुर में ‘वंदे मातरम’ के सामूहिक गायन से गूंजा महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय परिसर
- जयपुर में वकीलों का हंगामा | आदर्श नगर थाने पर अवैध हिरासत और मारपीट का आरोप, हेड कांस्टेबल सस्पेंड, एएसपी जांच के बाद शांत हुआ मामला
