नई दिल्ली
देशभर के पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSBs) में 24 और 25 फरवरी 2025 को ताले लगने वाले हैं। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कॉन्फेडरेशन (AIBOC) ने लंबे समय से पेंडिंग मांगों को लेकर दो दिन की हड़ताल का ऐलान कर दिया है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि “अब हमारे अधिकारों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
कर्मचारियों की प्रमुख मांगें:
- 5 डे वर्किंग वीक: बैंक कर्मियों को सप्ताह में 5 दिन काम का अधिकार।
- पर्याप्त भर्ती: सभी कैडर में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए।
- PLI और परफॉरमेंस रिव्यू के निर्देश रद्द हों: DFS के हालिया आदेशों को वापस लिया जाए।
- ऑटोनोमी का सम्मान: PSBs के बोर्ड्स को स्वतंत्रता दी जाए।
- पेंडिंग मुद्दों का समाधान: IBA के साथ बाकी बचे मुद्दों को निपटाया जाए।
DFS के फैसलों पर कड़ा विरोध
AIBOC ने वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के हालिया निर्देशों को “कर्मचारी विरोधी” करार दिया है। यूनियन का कहना है कि ये फैसले न केवल नौकरी की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं, बल्कि बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच “भेदभाव और विभाजन” पैदा कर रहे हैं। यूनियन ने परफॉर्मेंस-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) की नीतियों और परफॉर्मेंस रिव्यू के मौजूदा दिशा-निर्देशों को वापस लेने की मांग की है।
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
ये हो सकता है हड़ताल का असर
- बैंकिंग सेवाएं जैसे नकद लेन-देन, चेक क्लियरेंस और ग्राहक सहायता पूरी तरह ठप रहेंगी।
- देशभर में लाखों बैंक कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में हिस्सा लेंगे।
- ग्राहकों को हो सकती है परेशानी, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि “यह लड़ाई भविष्य की बेहतरी के लिए है।”
AIBOC का आह्वान: और सख्त कदम संभव
AIBOC ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया, तो आंदोलन और भी उग्र होगा। यूनियन ने कहा है कि “हमारे अधिकारों को कुचलने का हर प्रयास विफल होगा।” “अब चुप रहने का समय नहीं। यह हमारी आवाज, हमारे अधिकार और हमारी पहचान की लड़ाई है। DFS की नीतियों का डटकर मुकाबला करेंगे। आइए, एकजुट होकर बदलाव की आवाज बनें!”
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
सरकार ने दी अब तबादलों की नई डेडलाइन, सीएम ने कहा- ट्रांसफर में पारदर्शिता बरतेंगे
कर्मचारियों के खिलाफ CBI जांच पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, राज्य सरकारों का हस्तक्षेप खत्म
अब पेरेंट्स की इजाजत के बिना बच्चों को नहीं मिलेगा सोशल मीडिया का एक्सेस | मिसयूज पर सख्ती
साल के पहले दिन RBI का बड़ा फैसला: 3 तरह के बैंक अकाउंट बंद, कहीं आपका भी अकाउंट शामिल तो नहीं?
‘नई हवा’ की खबरों को Subscribe करने के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़ें।
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
