नई दिल्ली
अगर आपका सेविंग अकाउंट ICICI बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है। देश के बड़े प्राइवेट सेक्टर लेंडर ICICI बैंक ने बचत खातों के लिए मिनिमम एवरेज बैलेंस (MAB) में भारी बढ़ोतरी कर दी है। बैंक ने मेट्रो से लेकर गांव तक सभी ग्राहकों के लिए यह बदलाव लागू किया है।
यह बदलाव 1 अगस्त, 2025 से प्रभावी है। यह बदलाव एक अगस्त के बाद खोले गए सभी नए खातों पर लागू होगा। इसी अगस्त महीने से लागू होने वाले इस नए नियम के तहत—
मेट्रो और शहरी क्षेत्रों में अब सेविंग अकाउंट में कम से कम ₹50,000 रखना अनिवार्य होगा (पहले ₹10,000)।
अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों में यह राशि ₹25,000 हो गई है (पहले ₹5,000)।
ग्रामीण क्षेत्रों में ₹10,000 का बैलेंस अनिवार्य होगा (पहले ₹2,500)।
यह बढ़ोतरी पहले की तुलना में 5 गुना तक है, और इस फैसले के साथ ICICI बैंक ने घरेलू बैंकों में सबसे ज्यादा मिनिमम बैलेंस लिमिट तय कर दी है। यदि ग्राहक यह बैलेंस मेंटेन नहीं करते, तो उन्हें पेनल्टी देनी होगी।
ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत
गौरतलब है कि SBI ने 2020 में ही मिनिमम बैलेंस नियम खत्म कर दिया था, जबकि अन्य बैंक ₹2,000 से ₹10,000 तक की लिमिट रखते हैं।
बैंक का कहना है कि न्यूनतम बैलेंस नियम डेली खर्च और निवेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है, और ग्राहकों को अपने खातों की जांच कर अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए।
आईसीआईसीआई बैंक आवश्यक एमएबी में कमी का 6% या 500 रुपये, जो भी कम हो जुर्माने के रूप में वसूलेगा। उदाहरण के लिए, मेट्रो शाखा में 10,000 रुपये की कमी होने पर सामान्यतः 600 रुपये का जुर्माना लगता था, लेकिन नए नियमों के तहत यह शुल्क 500 रुपये तक सीमित कर दिया गया है।
आईसीआईसीआई बैंक ने अपने नकद लेनदेन के नियमों में भी बदलाव किया है। ग्राहकों को प्रति माह तीन मुफ्त नकद जमा लेनदेन की सुविधा मिलेगी। इनकी कुल राशि 1 लाख रुपये तक होगी। इससे ज्यादा जमा पर 150 रुपये प्रति लेनदेन या 1,000 रुपये जमा पर 3.50 रुपये (जो भी ज्यादा हो) का शुल्क लगेगा।
याद रहे, अप्रैल 2025 में ICICI बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर में 0.25% की कटौती की थी, जिससे अब सेविंग अकाउंट पर केवल 2.75% ब्याज मिलेगा। 50 लाख रुपये से अधिक बैलेंस पर यह दर घटकर 3.25% हो गई है।
नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।
ट्रेन का सफर हुआ और सस्ता | रेलवे का नया ‘राउंड ट्रिप’ ऑफर, जानें कैसे मिलेगी 20% की सीधी बचत
टैरिफ वार के बीच मोदी-पुतिन की सीक्रेट बातचीत… बड़ी साझेदारी पर बनी सहमति? | जानिए क्या हुई बात
रेलवे ट्रैक पर खत्म हुई मां-बेटी की सांसें: जयपुर में रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा
सरकार का बड़ा फैसला: CGHS मरीजों और अस्पतालों को अब इस परेशानी से मिला छुटकारा
35 जरूरी दवाएं हुईं सस्ती, दिल-डायबिटीज-इंफेक्शन के मरीजों को बड़ी राहत | देखें लिस्ट
बैंकों में हर शनिवार को छुट्टी? | सरकार ने संसद में खोले 5 डे वर्किंग प्लान के पत्ते, जानिए क्या
नई हवा’ की खबरें नियमित और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
