दिवाली पर केंद्र सरकार का तोहफा, पेट्रोल और डीजल पर घटाई एक्साइज ड्यूटी

नई दिल्ली 

दीपावली से ठीक एक  दिन पहले मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर Excise Duty (उत्पाद शुल्क) को घटा दिया। इससे पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों से आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपए और डीजल पर 10 रुपए एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है। नई कीमतें दिवाली के दिन यानी 4 नवम्बर से लागू से लागू हो जाएंगी।

केंद्र सरकार के मुताबिक डीजल पर एक्साइज ड्यूटी के घटने से किसानों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि जल्द ही रबी फसल की बुआई होने वाली है। इस कटौती का सबसे बड़ा फायदा किसानों को मिलने वाला है।

राज्य सरकार भी घटाएं वैट
जानकारी मिली है कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाने की अपील की है, ताकि लोगों को महंगाई से निजात मिल सके। अलग-अलग राज्य सरकारें 20 से 35% तक वैट वसूलती हैं।

राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने एक ट्वीट कर पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि उत्पाद शुल्क में कमी से गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी साथ ही पूनिया ने राज्य सरकार से भी मांग की कि डीजल-पेट्रोल पर वैट घटाकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करें

आपको बता दें कि भारत के अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर के पार चला गया है और लगभग हर रोज 35 पैसे महंगा हो रहा है। 4 अक्टूबर 2021 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में यहां 8 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसके साथ ही डीजल और रसोई गैस की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है।

एक मैसेज में आपके शहर का भाव
आप सिर्फ एक SMS के जरिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे कीमतें तय करती हैं

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?