केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और खुश खबर: सितंबर में DA भी बढ़ेगा और एरियर भी मिलेगा!

नई हवा ब्यूरो | नई दिल्ली 

डेढ़ साल के एरियर का इंतजार करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और राहत वाली खबर आ रही है सूत्रों ने बताया कि अब उन्हें सितम्बर माह में दो तोहफे मिल सकते हैं। आपको बता दें कि हाल ही में  केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया था पर सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया था पर जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना अभी बाकी है। अब केंद्र सरकार एरियर भी देने का मूड बना रही है

दरअसल पिछले साल से कोरोना के चलते तीन छमाही की किस्तों को जुलाई 2021 तक फ्रीज रखा गया था 14 जुलाई को ही केंद्रीय कर्मचारियों DA बढ़ाया गया था अब जून में होने वाली बढ़ोतरी पर फैसला होना है

सितंबर में हो सकता है फैसला
सूत्रों का कहना है कि सितम्बर के अंत तक एक तोहफा तो इस DA में बढ़ोतरी का मिलना है। नए आंकड़ों के हिसाब से इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी होना तय है। इसके बाद DA बढ़ कर 31 फीसदी हो जाएगा। आधिकारिक तौर पर जून 2021 के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) का ऐलान सितंबर मध्य तक होने की उम्मीद है इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है

जून 2021 में AICPI के आंकड़े अच्छे रहे हैं AICPIN के आंकड़ों (All India consumer price index) से साफ है कि महंगाई भत्ते में एक बार फिर 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता हैजून 2021 का आंकड़ा 121.7 रहा है जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है ऐसे में 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ना तय है121.7  के आंकड़े से महंगाई भत्ता (DA Hike in June 2021) 31.18 फीसदी होता है, लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है ऐसे में DA 31 फीसदी देय होगा

एरियर का भी सरकार करेगी ऐलान!
केंद्र सरकार जब आधिकारिक रूप से जून माह के तीन फीसदी DA बढ़ने का ऐलान करेगी, तब वह एरियर देने का भी ऐलान कर सकती है। पर यह ऐलान पिछले डेढ़ साल के रोके गए एरियर का नहीं होगा। केंद्र सरकार इस डेढ़ साल के एरियर के बारे में तमाम कारण बताते हुए राज्य सभा में साफ़ कह  चुकी है कि इसका भुगतान नहीं किया जाएगा।  लेकिन सूत्रों से खबर आ रही है कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर  देने का मूड बना रही है। इसका भुगतान भी सितम्बर की सैलरी के साथ हो सकता है।

अब कर्मचारी यूनियन भी यही चाहती हैं कि केंद्र सरकार उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं देना चाहती और सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो उसे दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर देना चाहिए ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो ये बड़ी राहत होगी

क्या आपने ये खबरें भी पढ़ीं?