भरतपुर
दुकानें ऑड ईवन तरीके से खोलने के फरमान का व्यापारी तीन दिन से कर रहे हैं विरोध
भरतपुर जिला प्रशासन के बेतुके और अजीब फरमान के खिलाफ भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के आह्वान पर तीन दिन के व्यापार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। आपको बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने 2 जून से सम्पूर्ण बाजारों को खोलने की छूट दे दी थी, लेकिन उसके भरतपुर जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने के लिए अजीब फरमान सुना दिया। उसके आदेश के अनुसार भरतपुर की दुकानें ऑड ईवन तरीके से खुलेंगी। यानी एक दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ प्रशासन के इसी आदेश को बेतुका बताते हुए अपना विरोध जता रहा है। इसी फरमान को सुनकर व्यापारी उखड़ गए और घोषणा कर दी कि भरतपुर प्रशासन ऑड ईवन के इस फार्मूले को वापस ले। अन्यथा व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ऐसा अव्यावहारिक और बेतुका आदेश किसी भी जिला प्रशासन ने नहीं दिया है।
ऑप्टिकल संघ भी बंद के समर्थन में आया
भरतपुर प्रशासन के इसी अड़ियल रवैये के कारण सरकार से बाजार खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी शहर के व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली हैं। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के व्यापार बंद की अपील का व्यापक असर तीनों दिन बाजारों में नजर आया। सभी ट्रेडर्स का व्यापार पूर्ण रूप से बंद रहा। लोग अपनी जरूरी चीजों के लिए परेशान होते देखे गए। 3 जून को परचून संघ द्वारा भी लिखित में समर्थन दिया गया था। फिर भी किराना की कुछ दुकानें खुली नजर आयी। इस बीच ऑप्टिकल संघ के अध्यक्ष मनीष मोदी द्वारा व्यापार संघ का समर्थन करते हुए सभी ऑप्टिकल शॉप को बंद रखा गया। किराना, मेडिसन व दूध डेयरी के अलावा लगभग सभी ट्रेड के व्यापारियों ने प्रशासन के पूरब पश्चिम की नीतियों के विरोध में रोष जताते हुए पूर्ण रूपेण बाजारों को बंद रखा।
बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवान दास व अन्य पदाधिकारी बन्टू भाई, प्रदीप शर्मा, विपुल शर्मा, अशोक शर्मा, नरेन्द्र अंकल आदि ने जगह-जगह बाजारों में व्यापारियों को समझाइश व निवेदन करते हुए बंद में सहयोग करने की अपील की। व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी व्यापारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बाजारों के खुलने की समय सीमा को बढ़ाने व प्रशासन द्वारा लेफ्ट राइट नहीं, पूरे बाजारों को खोलने की मांग अवश्य सुनी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 8 जून तक जारी होने वाली नई गाइड लाइनों में व्यापारी हित को ध्यान में रखते हुए बाजारों के खुलने की समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ संपूर्ण बाजार खोलने की अनुमति सरकार की ओर से दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
- आ गए ‘एग्ज़िट पोल 2023’ के नतीजे, जानिए किस राज्य में किसकी बन रही है सरकार
- बैंककर्मियों की बढ़ सकती है सैलरी, हफ्ते में सिर्फ पांच दिन करेंगे काम | जानें कहां तक बढ़ी बात
- ट्रिपल मर्डर से दहला जयपुर: मां और दो बच्चों की दिनदहाड़े हत्या | पहले गोली मारी; फिर चाकू से गोदा
- UIT XEN के तीन ठिकानों पर एसीबी की रेड | आय से अधिक सम्पत्ति का मामला, 37 तोला सोना, 29 भूखंड के मिले कागज
- चट्टानों का सीना चीर कर 17 दिन बाद बाहर निकाल लाए 41 जिंदगियां | इन तस्वीरों में देखिए कैसे पूरा हुआ यह रेस्क्यू ऑपरेशन
- राजस्थान में अब एक ही दिन में होंगे सभी बार एसोसिएशन के चुनाव, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला | जानिए पूरा मामला
- मुस्लिमों को खुश करने के लिए सरकार ने लिया ये फैसला, हिंदू त्योहारों की छुट्टियां घटाई, मुस्लिम की बढ़ाई | भाजपा बोली ये स्टेट बन गया अब ‘इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ…’
- यूपी में सनसनीखेज घटना: पहले सोती हुई पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला, ससुर की हत्या की और फिर खुद को गोली से उड़ाया
- भाजपा कार्यकर्ता की निर्मम हत्या, पत्थरों से कुचला सिर | वोटिंग के बाद लौट रहा था घर
- लीगल ऑफिसर के 236 पदों के लिए निकली भर्ती, यहां जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
- डीग में बवाल; उपद्रवियों ने गांव में घुसकर मचाया जमकर उत्पात, हनुमान मंदिर में मूर्तियों को खंडित किया | फायरिंग और पथराव में कई घायल