भरतपुर
दुकानें ऑड ईवन तरीके से खोलने के फरमान का व्यापारी तीन दिन से कर रहे हैं विरोध
भरतपुर जिला प्रशासन के बेतुके और अजीब फरमान के खिलाफ भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के आह्वान पर तीन दिन के व्यापार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। आपको बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने 2 जून से सम्पूर्ण बाजारों को खोलने की छूट दे दी थी, लेकिन उसके भरतपुर जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने के लिए अजीब फरमान सुना दिया। उसके आदेश के अनुसार भरतपुर की दुकानें ऑड ईवन तरीके से खुलेंगी। यानी एक दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ प्रशासन के इसी आदेश को बेतुका बताते हुए अपना विरोध जता रहा है। इसी फरमान को सुनकर व्यापारी उखड़ गए और घोषणा कर दी कि भरतपुर प्रशासन ऑड ईवन के इस फार्मूले को वापस ले। अन्यथा व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ऐसा अव्यावहारिक और बेतुका आदेश किसी भी जिला प्रशासन ने नहीं दिया है।
ऑप्टिकल संघ भी बंद के समर्थन में आया
भरतपुर प्रशासन के इसी अड़ियल रवैये के कारण सरकार से बाजार खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी शहर के व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली हैं। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के व्यापार बंद की अपील का व्यापक असर तीनों दिन बाजारों में नजर आया। सभी ट्रेडर्स का व्यापार पूर्ण रूप से बंद रहा। लोग अपनी जरूरी चीजों के लिए परेशान होते देखे गए। 3 जून को परचून संघ द्वारा भी लिखित में समर्थन दिया गया था। फिर भी किराना की कुछ दुकानें खुली नजर आयी। इस बीच ऑप्टिकल संघ के अध्यक्ष मनीष मोदी द्वारा व्यापार संघ का समर्थन करते हुए सभी ऑप्टिकल शॉप को बंद रखा गया। किराना, मेडिसन व दूध डेयरी के अलावा लगभग सभी ट्रेड के व्यापारियों ने प्रशासन के पूरब पश्चिम की नीतियों के विरोध में रोष जताते हुए पूर्ण रूपेण बाजारों को बंद रखा।
बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवान दास व अन्य पदाधिकारी बन्टू भाई, प्रदीप शर्मा, विपुल शर्मा, अशोक शर्मा, नरेन्द्र अंकल आदि ने जगह-जगह बाजारों में व्यापारियों को समझाइश व निवेदन करते हुए बंद में सहयोग करने की अपील की। व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी व्यापारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बाजारों के खुलने की समय सीमा को बढ़ाने व प्रशासन द्वारा लेफ्ट राइट नहीं, पूरे बाजारों को खोलने की मांग अवश्य सुनी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 8 जून तक जारी होने वाली नई गाइड लाइनों में व्यापारी हित को ध्यान में रखते हुए बाजारों के खुलने की समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ संपूर्ण बाजार खोलने की अनुमति सरकार की ओर से दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
- बॉडी पर लेडीज अंडर गारमेंट्स, बंधे हुए थे हाथ, फंदे से लटका मिला सरकारी बैंक के मैनेजर का शव
- इस सम्भागीय आयुक्त के CBI की रेड में मिला छह करोड़ कैश, आठ लाख की घूस लेते हुए किया गया था गिरफ़्तार | अकूत दौलत का हुआ खुलासा
- दौसा में 12 से 16 जून तक आयोजित होगी बाल साहित्य लेखन कार्यशाला
- भरतपुर में खुलेगा रेजिमेंटल हिजामा थेरेपी एक्सीलेंस सेंटर, 11 नवीन पदों का सृजन
- भरतपुर में दर्दनाक हादसा: चलते ऑटो पर गिरी होटल की चालीस फ़ीट ऊंची दीवार, ड्राइवर की मौत
- REET Paper Leak Case: मंत्री सुभाष गर्ग के करीबी डा.बनय सिंह से ED ने की 15 घंटे पूछताछ, ये जानकारी आई सामने | घर से अहम दस्तावेज जब्त
- ATM में कैश जमा करने वाली कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ कैश लूट ले गए बदमाश, गार्ड्स को बनाया बंधक
- इंटर डिस्कॉम तबादलों के लिए 23 साल से तरस रहे बिजली कंपनियों के कर्मचारी | सरकार सुनने को तैयार नहीं, 54 दिन से चल रहा है धरना
- ACB ने हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा
- अब महिलाओं को मोबाइल नहीं बांटेगी गहलोत सरकार, उसकी जगह किया ये बड़ा ऐलान | इस वजह से खड़ी हुई समस्या
- भरतपुर: पीसीसी सचिव बनने पर डॉ. हिमांशु कटारा का विप्र संगठनों ने किया सम्मान