भरतपुर
दुकानें ऑड ईवन तरीके से खोलने के फरमान का व्यापारी तीन दिन से कर रहे हैं विरोध
भरतपुर जिला प्रशासन के बेतुके और अजीब फरमान के खिलाफ भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के आह्वान पर तीन दिन के व्यापार बंद का व्यापक असर देखने को मिला। आपको बता दें कि राजस्थान की गहलोत सरकार ने 2 जून से सम्पूर्ण बाजारों को खोलने की छूट दे दी थी, लेकिन उसके भरतपुर जिला प्रशासन ने मार्केट खोलने के लिए अजीब फरमान सुना दिया। उसके आदेश के अनुसार भरतपुर की दुकानें ऑड ईवन तरीके से खुलेंगी। यानी एक दिन लेफ्ट साइड की दुकानें खुलेंगी तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ प्रशासन के इसी आदेश को बेतुका बताते हुए अपना विरोध जता रहा है। इसी फरमान को सुनकर व्यापारी उखड़ गए और घोषणा कर दी कि भरतपुर प्रशासन ऑड ईवन के इस फार्मूले को वापस ले। अन्यथा व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोलेंगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ऐसा अव्यावहारिक और बेतुका आदेश किसी भी जिला प्रशासन ने नहीं दिया है।
ऑप्टिकल संघ भी बंद के समर्थन में आया
भरतपुर प्रशासन के इसी अड़ियल रवैये के कारण सरकार से बाजार खोलने की अनुमति मिलने के बाद भी शहर के व्यापारियों ने दुकानें नहीं खोली हैं। भरतपुर जिला व्यापार महासंघ के व्यापार बंद की अपील का व्यापक असर तीनों दिन बाजारों में नजर आया। सभी ट्रेडर्स का व्यापार पूर्ण रूप से बंद रहा। लोग अपनी जरूरी चीजों के लिए परेशान होते देखे गए। 3 जून को परचून संघ द्वारा भी लिखित में समर्थन दिया गया था। फिर भी किराना की कुछ दुकानें खुली नजर आयी। इस बीच ऑप्टिकल संघ के अध्यक्ष मनीष मोदी द्वारा व्यापार संघ का समर्थन करते हुए सभी ऑप्टिकल शॉप को बंद रखा गया। किराना, मेडिसन व दूध डेयरी के अलावा लगभग सभी ट्रेड के व्यापारियों ने प्रशासन के पूरब पश्चिम की नीतियों के विरोध में रोष जताते हुए पूर्ण रूपेण बाजारों को बंद रखा।
बंद के आह्वान को सफल बनाने के लिए व्यापार संघ के शहर अध्यक्ष भगवान दास व अन्य पदाधिकारी बन्टू भाई, प्रदीप शर्मा, विपुल शर्मा, अशोक शर्मा, नरेन्द्र अंकल आदि ने जगह-जगह बाजारों में व्यापारियों को समझाइश व निवेदन करते हुए बंद में सहयोग करने की अपील की। व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी व्यापारियों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बाजारों के खुलने की समय सीमा को बढ़ाने व प्रशासन द्वारा लेफ्ट राइट नहीं, पूरे बाजारों को खोलने की मांग अवश्य सुनी जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि 8 जून तक जारी होने वाली नई गाइड लाइनों में व्यापारी हित को ध्यान में रखते हुए बाजारों के खुलने की समय सीमा बढ़ाने के साथ-साथ संपूर्ण बाजार खोलने की अनुमति सरकार की ओर से दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
- जयपुर में हेरिटेज नगर निगम का हेल्थ इंस्पेक्टर घूस लेते हुए गिरफ्तार
- प्रदेश में बार एसोसिएशन का चुनाव का कार्यक्रम घोषित, इस डेट को होंगे चुनाव
- गैंगस्टर को उम्र कैद की सजा सुनाने वाले जज को हाईवे पर घेरकर धमकाया, हथियार दिखाए | थाने में घुसकर बचाई जान
- द डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर ने जीती स्वर्गीय श्रीमती माया देवी शर्मा मेमोरियल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता
- भरतपुर के कार्तिक शर्मा का रणजी ट्रॉफी के लिए राजस्थान की टीम में चयन
- नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भयानक हादसा, खड़े ट्रक में घुसी बेकाबू कार, पति-पत्नी और बेटे समेत 5 लोगों की मौत
- अब भगवा रंग में रंगे नजर आएंगे राजस्थान के ये सरकारी कॉलेज | पहले फेज में इन 20 महाविद्यालयों से शुरुआत
- भरतपुर के व्यापारियों ने प्रशासन को बताई कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था कैसे हो दुरुस्त | ये दिए सुझाव
- Bharatpur News: राज्य स्तरीय महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
- Bharatpur News: राज्यस्तरीय अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल संपन्न | अब होगा ऐसे होगा भरतपुर जिले की टीम का चयन
- दर्दनाक और दुखद! कोच और इंजन के बीच रेलवे कर्मचारी की निकल गई जान | शंटिंग के दौरान हुआ हादसा