रतन टाटा के बाद Noel Tata बने टाटा ग्रुप के नए चेयरमैन, जानिए इनके बारे में सबकुछ

मुंबई 

नोएल टाटा (Noel Tata) को टाटा ट्रस्ट (Tata Trusts) का नया चेयरमैन बनाया गया हैदिवंगत रतन टाटा (Late Ratan Tata) के निधन के बाद नोएल टाटा को ये जिम्मेदारी सौंपी गई हैरतन टाटा को 1991 में जब टाटा समूह की जिम्मेदारी सौंपी गई तभी से वे टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन पद पर विराजमान थेलेकिन अब ये कमान टाटा ट्रस्ट्स ने सर्वसम्मति के साथ नोएल टाटा को सौंप दी है टाटा ट्रस्ट के दिवंगत अध्यक्ष रतन टाटा अविवाहित थे और उन्होंने अपनी मृत्यु से पहले किसी उत्तराधिकारी की नियुक्ति भी नहीं की थी

प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

नोएल टाटा रतन टाटा के सौतेले भाई हैं जो पिछले 40 सालों से टाटा ग्रुप (Tata Group) के साथ जुड़े हुए हैं बुधवार को रतन टाटा के निधन के बाद आज मुंबई में एक बैठक हुई थी, जिसमें रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा (Noel Tata) को Tata Trusts का नया चेयरमैन बना दिया गया  बैठक में ये फैसला सभी के सहमति से लिया गया इसके तहत नोएल को टाटा समूह के दो सबसे महत्वपूर्ण धर्मार्थ संस्‍थाओं सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट का प्रमुख नियुक्‍त किया गया है  ये पहले इन संस्‍थाओं में ट्रस्‍टी के तौर पर शामिल थे अब इन्‍हें टाटा ट्रस्‍ट का चेयरमैन नियुक्‍त कर दिया गया है

र‍तन टाटा ने टाटा ट्रस्‍ट को बनाने में अपनी महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी  टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी TATA Sons में टाटा ट्रस्‍ट की एक बड़ी हिस्‍सेदारी है इसमें करीब 66 फीसदी की हिस्‍सेदारी है  टाटा ट्रस्‍ट के तहत ही Tata Group संचालित है  ये ट्रस्‍ट परोपकारी पहल और शासन की देखरेख के लिए काम करता है

11वें और 6वें चेयरमैन बने नोएल
ससेक्स यूनिवर्सिटी, यूके और INSEAD में इंटरनेशनल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (IEP) से नोएल टाटा ने पढ़ाई की है  नोएल को उनके रणनीतिक कौशल और समूह के विजन के प्रति प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है  नोएल टाटा को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के 11वें चेयरमैन और सर रतन टाटा ट्रस्ट के 6वें चेयरमैन के तौर पर चुना गया है  पिछले कुछ सालों से वे टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं  इनका टाटा ग्रुप के साथ चार दशकों का लंबा इतिहास रहा है  वे ट्रेंट, वोल्टास और टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन जैसी कंपनियों के चेयरमैन भी हैं  इतना ही नहीं टाटा स्टील और टाइटन कंपनी लिमिटेड के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं  इसके अलावा, टाटा इकोसिस्टम के साथ उनके गहरे संबंध भी हैं वे नवल एच.टाटा और सिमोन एन. टाटा के पुत्र हैं।

कभी टाटा संस के चेयरमैन के लिए चुने गए थे
नोएल को पहले टाटा संस के चेयरमैन पद के लिए चुना गया था, लेकिन बाद में यह पद उनके साले साइरस मिस्त्री को दे दिया गया मिस्त्री के विवादास्पद इस्तीफे के बाद एन चंद्रशेखरन ने टाटा संस के चेयरमैन का पद संभालाहाल ही में रिपोर्ट्स में नोएल और रतन टाटा के बीच सुलह का संकेत मिला है, जिससे समूह के नेतृत्व में एकता की भावना फिर से बढ़ रही है

कौन हैं नोएल टाटा
नोएल टाटा, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं। दरअसल रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं। नवल टाटा ने पहली शादी सूनी टाटा से की थी, जिनसे उनके दो बेटे रतन टाटा और जिम्मी टाटा हुए। सूनी टाटा से तलाक के बाद नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की एक बिजनेसवमेन सिमोन से साल 1955 में दूसरी शादी की। नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे ही नोएल टाटा हैं। नोएल 40 वर्षों से टाटा समूह से जुड़े हुए हैं और मौजूदा समय में टाटा समूह की कई कंपनियों के बोर्ड में कार्यरत हैं। नोएल टाटा टाटा समूह की कंपनियों के निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। वह वोल्टास लिमिटेड, टाइटन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन और बॉम्बे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री सहित विभिन्न टाटा कंपनियों के निदेशक हैं। उन्होंने ट्रेंट, नेस्ले यूके और टाटा एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (अब टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड) के लिए भी काम किया है।

नोएल टाटा की शादी आलू मिस्त्री से हुई है, जो टाटा संस में सबसे बड़े एकल शेयरधारक और साइरस मिस्त्री के पिता पालोनजी मिस्त्री की बेटी हैं। दंपती की तीन संतान हैं, जिनमें लीह टाटा, माया टाटा और नेवाइल टाटा शामिल हैं। नोएल टाटा की बेटी लीह टाटा भी टाटा समूह में अपनी पहचान बना रही हैं। स्पेन में प्रतिष्ठित IE बिजनेस स्कूल में मार्केटिंग में अपनी मास्टर डिग्री पूरी की और फिलहाल टाटा समूह के साथ काम कर रही हैं। लीह ने 2006 में ताज होटल्स रिसॉर्ट्स एंड पैलेसेस में सहायक बिक्री प्रबंधक के रूप में अपनी पेशेवर यात्रा शुरू की। पिछले कुछ वर्षों में, वह रैंक में ऊपर उठती गई हैं और वर्तमान में ताज होटल्स में विकास और विस्तार के प्रबंधक के रूप में कार्य करती हैं।

नई हवा की खबरें अपने मोबाइल पर नियमित और डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें। आप अपनी खबर या रचना भी इस नंबर पर भेज सकते हैं।

प्रदेश के सरकारी महाविद्यालयों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

Ratan Tata Passes Away: भारत ने खो दिया अपना ‘रतन’, 86 साल की उम्र में मुंबई में निधन, शोक में डूबा देश

रूप कंवर सती कांड: 37 साल बाद आया फैसला, सभी 8 आरोपी बरी, बताई ये वजह | पति की चिता में जलाई गई थी 18 साल की युवती

ग्रामीण बैंक कर्मियों की पेंशन को लेकर बड़ी खबर, वित्त मंत्रालय ने जारी किए ये निर्देश

वर्ष-2025 के लिए सार्वजनिक और ऐच्छिक अवकाश घोषित | यहां देखें पूरी लिस्ट

प्रदेश के 25 सरकारी महाविद्यालयों में नवीन संकाय और विषय खोलने की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित कुल 167 पदों का भी सृजन | देखें पूरी लिस्ट

अब IRMS नहीं, UPSC से होगी रेलवे में अफसरों की भर्ती | केंद्र सरकार ने इसलिए किया ये फैसला

इस सरकारी यूनिवर्सिटी में निकली प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की बम्पर भर्ती | इस डेट से करें अप्लाई

राजस्थान में महिला RAS अफसर की डेंगू से मौत, 22 दिन से चल रहा था इलाज

सरकार के इस फैसले से प्रदेश के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत | NPS से जुड़ा हुआ है मामला

सरकार ने तय की GPF की दरें, अक्टूबर-दिसंबर इतना मिलेगा इंटरेस्ट

अब ना फटेंगे बादल और ना मचेगी बाढ़ से तबाही | मोदी सरकार ने बनाया ये एक्शन प्लान, वैज्ञानिकों ने शुरू किया काम

नई हवा’ की  खबरें  नियमित  और अपने मोबाइल पर डायरेक्ट प्राप्त करने  के लिए  व्हाट्सएप नंबर  9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें