जयपुर
चक्रवाती तूफ़ान ‘बिपरजॉय’ कहर बरपाने के बाद राजस्थान में अब मारवाड़ से आगे बढ़ गया है। मौसम विभाग का मानना है कि प्रदेश में इसका असर अभी दो दिन और रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में 50- 60 की रफ़्तार से आंधी चलेगी और भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। इसे लेकर मौसम केंद्र ने नया अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के ताजा अलर्ट के अनुसार आगामी दो दिन तक प्रदेश के पांच जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर केंद्र ने ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बूंदी और सवाईमाधोपुर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं टोंक, कोटा, भीलवाड़ा, बारां, करौली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जयपुर, अजमेर, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, दौसा, धोलपुर जिले में यलो अर्लट रहेगा।
मंगलवार को यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को बारां, कोटा व सवाई माधोपुर जिले में बहुत तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 50 से 60 किलोमीटर की प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि बूंदी में 40 से 50 तथा झालावाड़ व टोंक में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बुधवार को यहां होगी बारिश
इसी तरह मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को बारां, झालावाड़ व कोटा में भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति की हवाओं के साथ हल्की से मध्यम व कहीं कहीं भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मारवाड़ के पाली जिले से बिपरजाॅय आगे बढ़ गया है और अब अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। बूूंदी और सवाईमाधोपुर में बिपरजाॅय की तूफानी बारिश का असर किसी भी समय दिखाई दे सकता है।
पिछले 24 घंटों में कहां कितना एमएम बरसा पानी
- गढ़बोर (राजसमंद)—–385
- देसूरी (पाली)———379
- शिवगंज (सिरोही)——345
- बाली (पाली)———-334
- नगरफोर्ट (टोंक)——–315
- देवगढ़ (राजसमंद)——269
- सुमेरपुर (पाली)——–276
- कुंभलगढ़ (राजसमंद)—-245
- जवाई बांध (पाली)——239
- रानी (पाली)———–230
- राजसमंद————–218
दूनी (टोंक)————205
नोट:अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
हिमाचल में IAS और HAS के तबादले, यहां देखिए लिस्ट
UP: ट्रिपल मर्डर से फैली सनसनी, ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर पिता-पुत्र और बहू की हत्या
प्रदेश के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 746 पदों का सृजन
गहलोत ने महिला का हटाया घूंघट तो खड़ा हो गया बवाल, भाजपा ने पूछा फिर ये सवाल
राजस्थान साहित्य प्रोत्साहन पुरस्कार की होगी शुरुआत, मिलेंगे 11-11 लाख, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल