भरतपुर
भरतपुर के उद्योग नगर थाना इलाके में सेवर-मथुरा बाइपास पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। एक कार और एक बाइक में भीषण टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार मथुरा निवासी दंपती की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया।
मृतकों की शिनाख्त जनता नगर मथुरा निवासी रामसिंह (60) और उनकी पत्नी फूलवती (55) के रूप में हुई है जबकि बेटा भूपेंद्र (35) गंभीर रूप से घायल हुआ है। रामसिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ भरतपुर के भांडौर गांव से अपने भाई रमेश से मिलकर अपने घर मथुरा लौट रहे थे। तभी उद्योग नगर थाना इलाके में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक से सामने से आ रही कार से टकरा गई। बाइक को भूपेंद्र चला रहा था। घटना में फुलवती की मौके पर ही मौत हो गई और राम सिंह ने अस्पताल में दम तोड़ा। भूपेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हादसे के बाद ड्राइवर कार को छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर काफी भी भीड़ इकट्ठी हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल भूपेंद्र और उसके पिता रामसिंह को अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन रास्ते में रामसिंह ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर जाम को खुलवाया।
नोट: अपने मोबाइल पर ‘नई हवा’ की खबरें नि:शुल्क और नियमित प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप नंबर 9460426838 सेव करें और ‘Hi’ और अपना नाम, स्टेट और सिटी लिखकर मैसेज करें
हरियाणा में ट्रिपल मर्डर: पत्नी और दो सालों की गोली मारकर हत्या